बीकानेर,जिला पुलिस के नये एएसपी सिटी हरिशंकर यादव ने कहा है कि अपराधियों और माफियाओं के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा। साल २०१९ बैच के आईपीएस हरिशंकर ने यहां पदभार संभालने के बाद कहा कि पुलिस की पहली प्राथमिकता अपराधों पर अंकुश लगाना है,इसके लिये प्रभावी कदम उठाये जायेगें। शहर में कानून व्यवस्था को ओर बेहतर करने का प्रयास किए जाएंगे, ताकि पुलिस का ध्येय आमजन में विश्वास और अपराधियों में डर पैदा हो सकें। आईपीएस हरिशंकर ने कहा कि पुलिस और पब्लिक के बीच बेहतर समन्वय के लिये कार्ययोजना बनाकर काम किया जायेगा। एक सवाल के जवाब में एएसपी सिटी ने कहा कि नव युवाओं में नशाखोरी की बढ़ती प्रवृति समाज के लिये चिंताजनक है,नशाखोरी में लिप्त युवा अपराध जगत की ओर कदम बढ़ा रहे है। इसकी रोकथाम के लिये प्रभावी कदम उठाये जायेगें। इसके अलावा सोशल मीडिया पर गैंगस्टरों और माफियाओं को फॉलो करने वालों के खिलाफ पुलिस की मुहिम लगातार जारी रहेगी। नवयुवाओं केा अपराध के दलदल में फंसने से बचाया जाये इस पर पुलिस का विशेष फोकस रहेगा। साइबर क्राईम की रोकथाम के लिये भी पुलिस मुख्यालय के निर्देशों की पालना में प्रभावी कार्यवाही की जायेगी।
अपराधियों पर रहेगी पुलिस की निगरानी
एएसपी सिटी ने कहा कि अपराधों की प्रभावी रोकथाम के लिये अपराधियों पर पुलिस की कड़ी निगरानी रहेगी । रात के समय में कोई भी नशे की हालत में बेवजह घूमता नजर आया तो पुलिस द्वारा अब उन पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होने कहा कि रात के समय कोई भी अवैध शराब बिक्री करते हुए या रात के समय किसी होटल पर बैठकर शराब पीते हुए किसी भी व्यक्ति को देखा तो पुलिस द्वारा उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही अगर शहर में देर रात बेवजह कोई नशे की हालत में घूमता दिखा तो उसके खिलाफ भी पुलिस कार्रवाई करेगी।