Trending Now




बीकानेर, जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं में भौतिक सत्यापन से वंचित रहे पेंशनर्स का भौतिक सत्यापन करवाने के लिए मोबाइल एप का प्रयोग करवाते हुए इस कार्य को प्राथमिकता से पूरा करवाने हेतु बीकानेर, नोखा व श्रीडूंगरगढ़ उपखंड अधिकारी व समस्त विकास अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
जिला कलक्टर द्वारा जारी आदेशानुसार सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं का लाभ मिलना सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा राजएसएसपी मोबाइल ऐप लॉन्च किया गया है, जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति एंड्राइड मोबाइल पर प्ले स्टोर से इस ऐप को इंस्टॉल कर घर बैठे ही अपना वार्षिक सत्यापन कर सकता है। जिला कलक्टर ने बताया कि इसके लिए ऐप डाउनलोड करने के साथ प्ले स्टोर से फेस रीड ऐप को भी इंस्टॉल करना होगा। उन्होंने बताया कि निर्धारित प्रक्रिया को फॉलो करने पर इस एप के जरिए सत्यापन प्रक्रिया आसानी से पूरी की जा सकती है। उल्लेखनीय है कि सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों के लिए यह सुविधा प्रदान करने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य हैं। जिले में 2लाख 59 हजार 741 पेंशनर्स को यह सुविधा मिलेगी।

Author