बीकानेर,सामाजिक सरोकारों की अग्रणी संस्था कल्याण फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा आज फाल्गुन कृष्ण पक्ष की बड़ी एकादशी पर कच्ची बस्तियों में 101 किलो रसगुल्ले वितरित किए गए
फाउंडेशन की निदेशक कामिनी भोजक “मैया” ने कहा की यही वो स्थान है जहा हरी का वास आसानी से मिल जाता है क्योंकि इनकी भावनाओ के साथ भगवान हमेशा इनके साथ रहते है इनकी सेवा हमेशा पुण्य का मार्ग प्रशस्त करती है
कल्याण फाउंडेशन का हमेशा उद्देश्य रहा है की सेवा का मार्ग कभी भी तजना नही है
वरिष्ठ समाजसेवी आर के शर्मा ने कहा की दिन दयाल की सेवा करने से मन को आत्मिक शांति मिलती है
वरिष्ठ समाजसेवी श्रीलाल सेवक और पुरषोत्तम सेवक ने कहा की श्रीमद भागवत गीता में लिखा है की असहाय और परिस्थिति वश मजबूर व्यक्तियों की सेवा ही उनके द्वार खोलती है
आभार वरिष्ठ समाजसेवी दुर्गादत भोजक ने ज्ञापित किया
इस अवसर पर पार्षद नितिन वत्सस खुश भोजक,जैनेंद्र शर्मा, सुधीर शर्मा, निशा,नताशा मौजूद थे