Trending Now












बीकानेर,उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल के संरक्षा सलाहकारों द्वारा हिसार जिले के राजकीय माध्यमिक विद्यालय नंबर 3 तथा राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल जहाजपुर के विद्यार्थियों को संरक्षा जागरूकता अभियान के तहत ट्रेन में सुरक्षित यात्रा करने तथा
रेलवे स्टेशन एवम स्टेशन परिसर में संरक्षा नियमों की पालना करने हेतु जागरूक किया। बच्चों को रेलवे ट्रैक पर रेलवे लाइन के नजदीक प्लेटफार्म पर रेलगाड़ी में यात्रा करते समय दिन-प्रतिदिन हो रही घटनाओं की रोकथाम के लिए निम्न विषयों पर जागरूक किया गया:
1. रेलवे की बंद फाटक के बूम के नीचे ऊपर से कदापि ना निकले
2. रेलवे फाटक के बंद होते समय जल्दबाजी में गेट को पार ना करें ।
3. रेल फाटक बंद होने की स्थिति में गेट से छेड़छाड़ ना करें
4 चलती गाड़ी में कदापि ना चढ़े तथा ना ही उतरने की कोशिश करें
5. हेडफोन ईयर फोन लगाकर गाड़ी में ना चढ़े तथा नाही उतरे
6.चलती गाड़ी के इंजन के आगे सेल्फी लेने की कोशिश ना करें
7. रेलगाड़ी के पायदान पर बैठकर यात्रा ना करें
8. अनाधिकृत रूप से रेलवे ट्रैक को पार नहीं करें
9. एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए हमेशा पुल , एफओबी आदि का प्रयोग करें
10. विद्युतीकृत रेलखंड में पतंग बाजी ना करें
11. मोबाइल पर बात करते समय विद्युतीय रेल खंड के नीचे खड़े ना हो।
कुल 155 छात्र छात्राओं को श्री दिलीप कुमार- मुख्य लोको निरीक्षक/संरक्षा, श्री सुरेंद्र कुमार- मुख्य मुख्य लोको निरीक्षक /हिसार, श्री अवधेश प्रसाद- मुख्य लोको निरीक्षक/ हिसार एवं श्री हरपाल सिंह- मुख्य लोको निरीक्षक/हिसार ने सावधानियों तथा नियमों से अवगत कराया। सभी छात्र छात्राओं ने उन्हें ध्यानपूर्वक सुना तथा उचित सावधानी बरतने और नियमों की पालना करने की सहमति दी।

Author