Trending Now












बीकानेर,स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय को मधुबनी बिहार में आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में पुरस्कृत किए जाने पर कुलपति डॉ अरुण कुमार ने अधिष्ठाता डॉ विमला डुंकवाल को बधाई दी और बताया कि बाजरा के मूल्य संवर्धन पर किए गए उल्लेखनीय कार्य के लिए इन्हें लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया गया है। कृषि विज्ञान ज्ञान केंद्र मधुबनी एवं एस के चौधरी एजुकेशनल ट्रस्ट के तत्वाधान में यह अंतर्राष्ट्रीय कृषि एवं स्वास्थ्य अमृत महोत्सव सह मेगा एग्री एक्सपो आयोजित किया गया। कॉन्फ्रेंस में डॉ विमला द्वारा पोषक अनाज के मूल्य संवर्धन पर व्याख्यान भी दिया गया। अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में साउथ अफ्रीका, इराक नेपाल, ओमानिया आदि देशों के लगभग 350 प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

Author