Trending Now












बीकानेर,पूर्व कलक्टर बीकानेर एवं वर्तमान कलक्टर पाली नमित मेहता के बीकानेर प्रवास के दौरान श्रीमती सी एम मूंधड़ा मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट प्रतिनिधि द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बुके देकर स्वागत किया । कलक्टर मेहता ने अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ए एच गौरी एवं द्वारकाप्रसाद पचीसिया से बीकानेर के विकास एवं संभावनाओं पर चर्चा करते हुए बताया कि बीकानेर का भविष्य काफी उज्ज्वल है और औद्योगिक एवं व्यापारिक विकास के साथ बीकानेर सर्वांगीण विकास की ओर काफी गति से बढ़ रहा है । मेहता ने ट्रस्ट प्रतिनिधि द्वारकाप्रसाद पचीसिया से श्रीमती सी एम मूंधड़ा मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा बीकानेर संभाग के रोगियों के हित में बनाए जा रहे मेडिसिन विंग की जानकारी प्राप्त की । ट्रस्ट प्रतिनिधि द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि मेडिसिन विंग का निर्माण काफी द्रुत गति से चल रहा है और जल्द ही इसको जनता की सेवा के लिए राज्य सरकार को सौंप दिया जाएगा । पचीसिया ने बताया कि वर्तमान आवश्यकताओं को देखते हुए इस मेडिसिन विंग को सुस्सजित एवं सुविधाजनक बनाने के लिए ट्रस्ट द्वारा एक फ्लोर को ओर बढ़ा दिया गया है । कलक्टर मेहता ने ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी कन्हैयालाल मूंधड़ा की तारीफ करते हुए मानव हित में की जा रही इस निश्वार्थ सेवा को ईश्वरीय वरदान बताया ।

Author