Trending Now




बीकानेर,जस्सोलाई तलाई व्यास पार्क के पास स्थित 310 साल प्राचीन जनेष्वर नाथ महादेव मंदिर में महाषिवरात्रि (भगवान षिवजी-पार्वती जी के विवाहोत्सव) पर विभिन्न प्रकार के भव्य आयोजन किए जाएगें।
दिनांक 16 फरवरी वार गुरूवार को सुबह 08 बजे जनेष्वर नाथ (बाबा भोलेनाथ) के हल्दी का आयोजन एवं शाम 7 बजे माँ पार्वती जी के हल्दी उत्सव आयोजित किए गए हंै। हल्दी उत्सव में आने वाले सभी भक्तगणों से पीले वस्त्र पहनकर सम्मिलित होगें।
17 फरवरी वार शुक्रवार को शाम 8 बजे से मेहंदी एवं छींकी उत्सव रखा गया है, साथ ही भजन संध्या का आयोजन रखा गया है।
जनेश्वर नाथ मंदिर में 18 फरवरी वार शनिवार को सुबह 7 बजे से, 19 फरवरी वार रविवार की सुबह 4 बजे तक 7 महाआरतियों का आयोजन रखा गया है। 18 फरवरी वार शनिवार को महाषिवरात्रि के दिन दोपहर 3ः30 व शाम 6ः45 की महाआरतियों में बड़ी संख्या में भक्तजन शामिल होगें।
उक्त सभी महोत्सवों में भक्तजनो से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में पधारकर, महोत्सवो का आनन्द व दर्षन लाभ लेवे। कार्यक्रमों के पोस्टर शहर के विभिन्न स्थानो पर लगाए गए हैं।
नोट:- छींकी मंदिर परिसर से निकलते हुए घेरूलाल कुंआ, श्याम सुंदर मंदिर, जनेष्वर भवन होते हुए मंदिर में प्रवेष करेगी।

Author