Trending Now




बीकानेर,गंगाशहर।  श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, गंगाशहर समय-समय पर सर्व जनहितार्थ कार्य करती रहती हैं। आज तेरापंथी सभा द्वारा एक कंप्यूटर सेट तथा प्रिंटर आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर को भेंट किया गया। इस अवसर पर तेरापंथी महासभा संरक्षक श्री लूणकरण छाजेड़ ने कहां की आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर मानवता की बहुत बड़ी सेवा कर रहा है। यहां पर जांचें  बाजार मूल्य से कम दरों पर की जा रही है, जिसका फायदा आमजन को मिल रहा है। मेरा पूरा परिवार भी यहीं से जांच करवाते हैं, जिसको चिकित्सकों ने भी  सटीक बताया है। तेरापंथी सभा के अध्यक्ष अमर चंद सोनी, उपाध्यक्ष नवरतन बोथरा, मंत्री रतनलाल छलाणी, सहमंत्री पवन छाजेड़, संगठन मंत्री मांगीलाल लूणिया, लूणकरण बोथरा मनमल सोनी द्वारा एटीडीसी के संयोजक पीयूष लूणिया, प्रभारी विजेंद्र छाजेड़, तेयुप मंत्री भरत गोलछा, महावीर फलोदिया, दीपक बोथरा, ऋषभ लालाणी को कंप्यूटर सेट व प्रिंटर सुपुर्द किया। इस अवसर पर डायग्नोस्टिक सेंटर के संयोजक पीयूष लूणिया ने उपस्थित सभी महानुभावों का स्वागत किया तथा धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने एटीडीसी के 2 साल के सफल कार्यकाल की संक्षिप्त जानकारी सभा में प्रस्तुत की तथा कोरोनावायरस डेंगू के प्रकोप के समय की गई सेवाओं का उल्लेख किया। कार्यक्रम का संचालन तेरापंथ युवक परिषद मंत्री भरत गोलछा ने किया।

Author