Trending Now












बीकानेर,15 प्रदेशों में निरंतर पर्यावरण संवर्धन हितार्थ संदेश के साथ ब्रह्मलीन संत पदमाराम कुलरिया एवं सुथार समाज के समाजसेवियों को समर्पित 100000 लाख पौधवितरण सेवाकार्य अभियान चलाया जा रहा है.. उपरोक्त पर्यावरण यात्रा के तहत अलग 5 चरणों में यात्रा को 21/21000 पौध वितरण करके क्रमबद्ध 5 चरणों में पूरा किया जाएगा..। राजस्थान अभियान के अंतर्गत बीकानेर मानव धर्म प्रचार सेवा संस्थान एवं ब्रह्मलीन संत पदमाराम जी कुलरिया ओर सुथार समाज के समाज सेवियों को समर्पित 100000 लाख पौधा वितरण महायात्रा के तहत “पदम ग्रुप आफ कंपनीज डायरेक्टर कानाराम शंकर धर्म कुलरिया ओर “भामाशाह नवरत्न धामू कुलदीप धामू” “रतनलाल बुलाकीराम चुयल मुम्बई और केआर इंटीरियर ओर आरपी इंटीरियर मीरारोङ मुम्बई के रामप्रताप, कुंदनराम,लक्ष्मण, नवरतन आसदेव,ओर रामलाल एसोसिएट के रामलाल श्रवण कुमार आसदेव’, प्रदीप माकङ और “समाजसेवी गिरधारी लाल हरिकिशन नागल बडेर कोटङी वाले और नितेश आसदेव के” संयुक्त तत्वाधान में बालसंत श्रीछैल बिहारी जी महाराज के द्वारा अनेकों स्कूल कॉलेज मंदिर से वाले सरकारी कार्यालय आदि प्रतिष्ठानों में पर्यावरण संरक्षण संवर्धन संदेश के साथ में पौधा वितरण हो रहा हे।.. संस्थान संरक्षक सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य हरिकिशन नागल ने बताया..कि मीरारोङ मुम्बई के समाजसेवी रामप्रताप कुंदनराम लक्ष्मणराम नवरत्न आसदेव परिवार द्वारा आज 1100 फुलो के पौधौ का सहयोग और समाजसेवी सुथारान पंचायत भवन के अध्यक्ष गिरधारीलाल हरीकिशन लाल बडेर कोटडी वालों ने व्यक्तिगत 151 पौधों का सहयोग संस्थान को प्रदान किया ।। उपरोक्त पर्यावरण संवर्धन हितार्थ आज बालसंत श्रीछैल बिहारी महाराज शिव शंकर व्यास वरिष्ठ शिक्षक द्वारा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय लक्ष्मी नाथ जी की घाटी स्कूल में प्रधानाचार्य श्रीमती कमलेश सोनी वरिष्ठ शिक्षक शिवशंकर व्यास, सूर्यप्रकाश भदानी, सत्यनारायण पुरोहित रेणुकाप्रसाद पुरोहित शिवकुमार पुरोहित,निशा झांवरिया संगीता भाटी,आरुषि गिरी, नगीनाबानो पुरुषोत्तम व्यास एवं मुनीरअली आदि शिक्षकों और शिक्षिकाओं के साथ सैकड़ों पौधा वितरण के साथ-साथ राजस्थान पत्रिका की प्रतिलिपियां भी भेंट की गई….तत्पश्चात चोंखुटी रेलवे लाइन पुलिया के पास स्थित निजी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 290 पौधों का वितरण पीईईओ हरिकिशन नागल द्वारा स्कुल अध्यापिका अपर्णा प्रजापत शिक्षक अमरसिंह राजपुरोहित के द्वारा किया गया..

Author