बीकानेर,मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के फायदो का प्रचार करके आमजन को योजना से जोड़ने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग के आईईसी अनुभाग द्वारा नुक्कड़ नाटक अभियान शुरू किया गया है। मंगलवार को अभियान का शुभारंभ कलेक्ट्रेट परिसर में पहले कार्यक्रम की प्रस्तुति के साथ हुआ। यू एस एकेडमी संस्थान की के के रंगा एंड पार्टी द्वारा बेहतरीन नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई।
जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने स्वयं हरी झंडी दिखाकर अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने चिरंजीवी योजना को देश की सबसे बेहतरीन योजना बताते हुए आमजन से अधिकाधिक जुड़कर लाभ उठाने की अपील की। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ मोहम्मद अबरार पंवार, जिला आईईसी समन्वयक मालकोश आचार्य, दाऊ लाल ओझा आदि मौजूद रहे। नुक्कड़ नाटक में हास्य कलाकार केके रंगा द्वारा बॉलीवुड कलाकारों की मिमिक्री कर उपस्थित आमजन को खूब हंसाया गया वही वॉइस आर्टिस्ट ठाकुरदास स्वामी द्वारा अलग-अलग पशु-पक्षियों, जानवरों की आवाजें निकालकर माहौल को खुशनुमा बनाया गया। अभिनेता जितेंद्र पुरोहित व मधुसूदन हर्ष ने अपने जबरदस्त अभिनय की छाप छोड़ी। दल द्वारा रेलवे स्टेशन परिसर तथा बांद्रा बास में भी नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुतियां दी गई। बुधवार को दल द्वारा मुरलीधर व्यास नगर, करमीसर तथा श्रीरामसर क्षेत्र में नुक्कड़ नाटक प्रस्तुतियां दी जाएंगी।