बीकानेर,दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड के स्थानीय डीलर राजाराम धारणिया ऑटोमोबाइल्स, पर आज नए 110 सीसी स्कूटर जूम लॉन्च किया गया,लौन्चिन कार्यकर्म के मुख्य अतिथि सीओ सदर शालिनी बजाज,जिला उधोग केन्द्र की महाप्रबंधक मंजू नैन गोदारा, मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ.अबरार पंवार,समाजसेवी जुगल राठी, , रामकिशन धारणिया, अर्चना सक्सेना, आदि ने नए स्कूटर ज़ूम को लांच किया I
राजाराम धारणिया ऑटोमोबाइल्स के एमडी रामरतन धारणिया ने पधारे हुए सभी अतिथियों व ग्राहकों का आभार व्यक्त किया I हीरो मोटोकॉर्प का यह स्कूटर स्पोर्ट लुक के साथ हाईटेक तकनीक से लैस है. हीरो ज़ूम स्कूटर में कॉर्नर बेंड लाइट, बड़े और चौड़े टायर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और साइड-स्टैंड इंजन-कट-ऑफ जैसी कई खूबियों से लैस है व तीन वैरिएंट्स में उपलब्ध है I
हीरो मोटोकॉर्प ने नया 110cc स्कूटर जूम मार्केट में उतार दिया है. रोजमर्रा की सवारी में रोमांच और उत्साह की तलाश करने वाले ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए इसे डिजाइन किया गया है. हीरो ज़ूम 110 सीसी स्कूटर में हीरो इंटेलिजेंट कॉर्नरिंग लाइट (HiCL), और बड़े और चौड़े टायर्स के साथ ही 110cc सेगमेंट में तेज गति के साथ यह ग्राहकों को शानदार अनुभव की गारंटी देता है.
रात में सफर करने के लिए ज़ूम स्कूटर में इंटेलिजेंट कॉर्नरिंग लाइट का इस्तेमाल किया गया है, यह लाइट अंधेरे कोने वाले क्षेत्रों में स्पष्ट रोशनी की सुविधा देती है. जब राइडर एक मोड़ लेता है या इसकी लाइट सामने होने के साथ ही कर्व लेकर नजारा दिखाती है, जो सुरक्षा के नजरिए से काफी अहम है. हीरो ज़ूम एक पॉवरफुल BS-VI सपोर्टेड इंजन के साथ आता हैI
जनरल मैनेगेर मदन शर्मा व सेल्स मैनेजर मनिष सोलंकी ने बताया पिछले कुछ वर्षों में हीरो मोटोकॉर्प ने प्रतिष्ठित ब्रांड पेश किए हैं. हीरो जूम की बेजोड़ शैली और प्रदर्शन के साथ हम स्कूटर सेगमेंट से अपनी यात्रा में नया अध्याय जोड़ रहे हैं. नया हीरो जूम स्कूटर युवा भारत की जरूरतों के बारे में हमारी गहरी समझ और तकनीकों को पेश करने की हीरो की प्रतिबद्धता का परिणाम है. जो लोग रोमांचक सवारी की तलाश में हैं, और नवाचार में सबसे आगे हैं, वे निश्चित रूप से हीरो ज़ूम की ओर आकर्षित होंगे.