Trending Now




बीकानेर,ब्लॉक लूणकरणसर की सत्र 2022- 23 की दो दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन पुराना एसएसआर भवन में ताराचंद भुवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई, वाकपीठ का शुभारंभ अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (द्वितीय) वेद प्रकाश एवं तारा चंद भुंवाल ने दीप प्रज्वलन कर किया, जिसमें प्रथम दिवस में वार्ता कार रामजीलाल ने बच्चों में सृजनात्मकता का विकास पर अपने विचार प्रकट किए, उमरावसिह यादव ने योजना संचालन प्रक्रिया विधि, तेजगर गोस्वामी ने मुख्यमंत्री जनसहभागिता और मदनलाल पारीक कनिष्ठ लेखाकार ने अवकाश नियम व वित्तीय नियम पर वार्ता प्रस्तुत की ।

दूसरे दिन की शुरुआत ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रेवत राम परिहार के सानिध्य में शुरू हुई जिसमें वार्ताकार ऑकार ने नो बैग डे, वेद प्रकाश ने राज्य सरकार की फ्लेक्सी योजना, मीनाक्षी सुदन ने परीक्षा परिणाम उन्नयन , रेनूबाला ने बच्चों की सहभागिता विषय पर अपनी वार्ता प्रस्तुत की,
वाकपीठ मे सेवानिवृत्त होने वाले 5 प्रधानों को सम्मानित भी किया गया। इसी प्रकार से वाकपीठ की नवीन कार्यकारणी की चुनाव हुए,जिसमे सर्वसम्मति से पुनः ताराचंद भुवाल को सर्वसम्मति से पुनः अध्यक्ष, सलीजवर्मा को उपाध्यक्ष, लालचंद प्रजापत कोषाध्यक्ष एवं उमराव सिंह यादव को सचिव निर्वाचित किया गया ।
वाकपीठ संगोष्टी के अंत में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रेवंत राम परिहार ने सभी संस्था प्रधानों को विद्यालय संचालित होने वाली सभी योजनाओं को संपूर्ण करने का आह्वान किया ।

Author