Trending Now




बीकानेर,राजस्थानी पत्रिका राजस्थली के प्रकाशन के 45 वर्श पूर्ण होने पर राजस्थानी लेखिकाओं का राष्ट्रीय सम्मेलन रविवार, 29 अगस्त को श्रीडॅूंगरगढ के आड़सर बास स्थित माहेश्वरी सेवा सदन में आयोजित किया जाएगा। पत्रिका के प्रधान संपादक श्याम महर्षि ने बताया कि भाषा, साहित्य, संस्कृति और लोक चेतना की त्रैमासिकी राजस्थली की जीवट-भरी यात्रा के महत्वपूर्ण अवसर पर कोविड गाईड-लाइन के तहत आयोज्य इस सम्मेलन में पूरे देश से राजस्थानी लेखिकाएं शिरकत कर रही हैं। सम्भागी रचनाकारों का आगमन प्रारम्भ हो गया है। प्रबंध संपादक रवि पुरोहित ने बताया कि इस अवसर पर किरण राजपुरोहित नितिला के अतिथि संपादन में प्रकाशित पत्रिका का महिला लेखन विशेषांक भी लोकार्पित होगा, जिसमें 128 लेखिकाओं की विविध विधाओं की रचनाएं शामिल हैं।
आयोजन की रूपरेखा साझा करते हुए सम्मेलन की संयोजिका मोनिका गौड़ ने बताया कि प्रो. विमला, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, बीएसजी, नई दिल्ली के मुख्य आतिथ्य और प्रख्यात साहित्यकार डॉ. शारदा कृष्ण, सीकर की अध्यक्षता में होने वाले इस समारोह का उद्घाटन डॉ. दिव्या चौधरी, उपखण्ड अधिकारी, श्रीडॅूंगरगढ़ प्रातः साढे दस बजे करेंगी। सावित्री गोदारा, प्रधान, पंचायत समिति, श्रीडॅूंगरगढ़ के स्वागत-सान्निध्य में प्रस्तावित आयोजन में बसंती पंवार, जोधपुर, मधु झाबक, उपाध्यक्ष, तेरापंथ महिला मंडल, किरण राजपुरोहित ‘नितिला’ विशिष्ट अतिथि होंगी। मनीषा आर्य सोनी, बीकानेर के संचालन में होने वाले इस सत्र में बीज वक्तव्य डॉ. प्रकाश अमरावत, जोधपुर का होगा। विजयलक्ष्मी देथा, उदयपुर और विजयलक्ष्मी विजया, दिल्ली पत्रिका द्वारा आयोजित आयोजन की दृष्टिगत अंवेर करेंगी।
बजरंग शर्मा ने बताया कि पत्रिका की प्रकाशक संस्था राष्ट्रभाषा हिन्दी प्रचार समिति के हीरक जयंति वर्ष में आयोजित इस समारोह के उद्घाटन-सत्र के पष्चात दोपहर 2 बजे कवयित्री सम्मेलन आयोजित होगा। आयोजन समन्वयक लॉयन महावीर माली ने बताया कि डॉ. धनन्जया अमरावत, जोधपुर की अध्यक्षता व डॉ. शकुंतला शर्मा, जयपुर के मुख्य आतिथ्य में आयोजित सत्र में डॉ. जेबा रशीद, जोधपुर, मान कंवर मैना, सीकर, डॉ. उषा किरण सोनी, राजलदेसर, विमला महरिया, लक्ष्मणगढ़, हरप्यारी देवी बिहानी, श्रीडॅूंगरगढ़ विशिष्ट अतिथि होंगी। मोनिका गौड़, बीकानेर के संचालन में डॉ. करुणा दशोरा, उदयपुर, अर्चना राठौड़, जयपुर, आशा रानी जैन ‘आशु’, झालावाड़, कामना राजावत, जयपुर, सुधा आचार्य, बीकानेर , इन्द्रा सिंह, चूरू, डॉ. गीता सामोर, जयपुर, डॉ. कृष्णा आचार्य, बीकानेर, कष्णा सिन्हा, चित्तौड़, छैल कंवर चारण ‘हरिप्रिया’, पाली, जयश्री कंवर, जयपुर, तारा प्रजापत ‘प्रीत’, जोधपुर, दीपा परिहार ‘दीप्ति’, जोधपुर, नगेन्द्रबाला बारेठ, जयपुर, नलिनी पुरोहित, जोधपुर, प्रीतिमा पुलक, झालावाड़, मधु वैष्णव, जोधपुर, सुधा सारस्वत, बीकानेर, मंजू शर्मा जांगिड़ ‘मनी’, जोधपुर, मंजू सारस्वत, बीकानेर, राजोल राजपुरोहित, जोधपुर, सुनीता विश्नोलिया, जयपुर, डॉ. संजू श्रीमाली, बीकानेर, डॉ. संतोश विश्नोई, फरीदाबाद, इला पारीक, बीकानेर सहित अनेक कवयित्रियां काव्य पाठ करेंगी ।

Author