बीकानेर,भारतीय नौसेना की महिला अधिकारी नौसेना में महिलाओं को शामिल करने के लिए जागरूकता पैदा करने और नौसेना में महिला अधिकारियों के योगदान को प्रदर्शित करने के लिए 2300 किलोमीटर तक एक कार चलाएगी।
यात्रा मंगलवार को दिल्ली में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक से शुरू होगी।
यह यात्रा 12 दिनों में दिल्ली से जोधपुर होते हुए लोंगेवाला पहुंचेगी। यह रैली मंगलवार, 14 फरवरी से शुरू होगी और 25 फरवरी तक 2300 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। यह रैली नेवल वेलनेस एंड वेलफेयर एसोसिएशन (NWWA) के सहयोग से निकाली जाएगी।
महिला मोटर अभियान नौसेना की महिला अधिकारियों और देश व भारतीय नौसेना की बहादुर महिलाओं को श्रद्धांजलि देने के लिए चलाया जा रहा है। मैसर्स जीप इंडिया इस रैली में भाग लेगी।
सभी महिलाओं की कार रैली, ‘वह अजेय है’ और टैग लाइन ‘सोर हाई’ के नारे के साथ, नई दिल्ली में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक से लोंगेवाला (राजस्थान) में युद्ध स्मारक तक जाएगी। रैली 14 फरवरी से 25 फरवरी तक 12 दिनों तक चलेगी। रैली दिल्ली से जयपुर, बीकानेर, जैसलमेर, लोंगेवाला, जोधपुर होते हुए 2300 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।