Trending Now




बीकानेर,हिमोफिलिया सोसायटी के द्वारा डाॅ श्याम अग्रवाल अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर मे 10 हिमोफिलिक बच्चों को परिक्षा हेतु घर के लिये निशुल्क फैक्टर दवा वितरण किया गया.

अध्यक्ष रवि व्यास ने बताया कि इस कार्यक्रम मे डॉ. श्याम अग्रवाल, संस्थापक देविलाल पारिक, सचिव संतोष कुमार, युथ अध्यक्ष विजय कुमार एवं प्रेम कुमार, त्रिलोक कुमार व अन्य हिमोफिलिक बच्चे उपस्थित थे जिसमें बीकानेर, गंगानगर, चुरू वाले बच्चों को हजोरो युनिट फैक्टर 8 व 9 वितरण किये गए.
सचिव सन्तोष कुमार ने बताया कि परीक्षा हेतु गतवर्ष की भांति इस वर्ष भी परीक्षा सकुशल दे सके इसके लिये हिमोफिलिया फेडरेशन (इण्डिया) दिल्ली के सहयोग से वितरण किये जा रहै है
सोसायटी के संस्थापक देविलाल पारीक ने बताया कि बच्चों को वितरण कि गयी युनिट कि बाजार मुल्य 5 से 7 लाख रूपये के थे. यह जीवन रक्षा दवाई बहुत महंगी होने के कारण खरीदपाना समस्या का सामना करना पडता है
डॉ. श्याम अग्रवाल ने बताया कि डॉ श्याम अग्रवाल हिमोफिलिया सेंटर मे पुरे वर्ष हिमोफिलिक बच्चों को निशुल्क फैक्टर लगाये जाते है
विजय कुमार ने बताया कि पीछले वर्ष परीक्षा के लिए घर के लिये दिये फैक्टर की वजह से बच्चों के अच्छे परीक्षा परिणाम प्राप्त किये थे. इस कार्यक्रम मे सुनिल शर्मा, दिव्यांशु, शांति लाल भोजक, विमला देवी, आदी ने अपना सहयोग उपलब्ध करवाया.

Author