बीकानेर,लूनकरनसर,स्वर्गीय ओमप्रकाश रोझ एक सच्चे कांग्रेसी व किसान हितेषी व्यक्तित्व के धनी थे उन्होंने जीवन पर्यंत अपने गांव व क्षेत्र के विकास के लिए प्रयास किए स्वर्गीय रोझ के किसान आम गरीब व पिछड़े वर्ग तथा समाज के शोषित वर्ग के उत्थान के लिए स्थापित सिद्धान्तों को हमेशा याद रखा जायेगा । यह बात ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व प्रधान गोविंद राम गोदारा ने आज शिव भवन जाट धमार्थ संस्थान मे रोझा के पूर्व सरपंच ओमप्रकाश रोझ की द्वितीय पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कही। सरपंच एसोसिएशन जिला अध्यक्ष राजाराम झोरड़ ने कहा कि स्वर्गीय रोझ सरल व सहज स्वभाव के व्यक्ति थे उनकी छवि हमेशा एक ईमानदार जनप्रतिनिधि के रूप में जानी जाएगी ।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नन्दराम भादू शिक्षाविद मोटाराम चौधरी पूर्व जिला परिषद सदस्य सावतंराम पचार सरपंच एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष प्रेमप्रकाश सारण व्यापार मण्डल के पूर्व अध्यक्ष गोविंद राम गोदारा रोझा प्रधानाचार्य सलीज वर्मा रोझा सरपंच प्रतिनिधि महेश रोझ ने स्वर्गीय ओमप्रकाश रोझ के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला ।
श्रद्धांजलि सभा में पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पतराम गोदारा महिला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विजयलक्ष्मी शर्मा बालादेसर सरपंच प्रतिनिधि पुरखाराम मूण्ड कांकड़वाला सरपंच भूरसिह बीका खोखराणा सरपंच प्रतिनिधि सतपाल गोदारा सहनीवाला सरपंच प्रतिनिधि सुभाष कड़वासरा पचांयत समिति सदस्य महेंद्र सारस्वत पूर्व पंचायत समिति सदस्य ओमप्रकाश रोझ पूर्व सरपंच नथीराम सींवर भंवरलाल नेहरा केसर राम गोदारा मनोहर बिश्नोई आत्माराम पूनिया रामस्वरूप पूनिया मांगीलाल गोदारा शिव भवन जाट धर्मार्थ संस्थान के पूर्व अध्यक्ष मामराज सारण सोहनलाल झोरड़ लालचंद थोरी गौशाला अध्यक्ष हरलाल रोझ सतपाल कड़वासरा मांगीलाल रोझ रिछपाल कड़वासरा भगवानाराम रोझ रामरतन भादू बुधराम सियाग श्रवण मेघवाल महेंद्र गोदारा सेवादल विधानसभा अध्यक्ष राकेश गोदारा सहित प्रबुद्धजनों ने पूर्व सरपंच रोझ के तेलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी । शिक्षक मदनलाल रोझ ने परिवार की तरफ से आगंतुकों का आभार जताया ।