बीकानेर,हनुमानगढ़। राजस्थान जाट महासभा एवं जाट संगठनों द्वारा आगामी मार्च माह में जाट महाकुंभ का आयोजन जयपुर में किया जा रहा है। तैयारियों को लेकर महाकुंभ के संयोजक पूर्व डीजीपी डॉ. के. राम बगड़िया के शुक्रवार सुबह हनुमानगढ़ पहुंचने पर स्थानीय जाट भवन में जाट पदाधिकारियों ने उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया। युवा जाट मंच के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल जांदू ने बताया कि आगामी 5 मार्च को जयपुर स्थित विद्याधर नगर स्टेडियम में होने वाले जाट महाकुंभ को लेकर राज्य कोर कमेटी से पूर्व डीजीपी बगड़िया निमंत्रण देने हनुमानगढ़ पहुंचे हैं। शुक्रवार को कचहरी रोड़ स्थित जाट भवन में पूर्व डीजीपी के. राम बगड़िया के आतिथ्य में जाट महाकुंभ के पोस्टर का विमोचन कर पीले चावल बांटे गए।पोस्टर विमोचन के दौरान उपस्थित जाट समाज के लोगों से जाट महाकुंभ में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के. राम बगड़िया ने कहा जाट समाज और खेती किसानी की हर समस्या को लेकर महाकुंभ में खुलकर बातचीत की जाएगी। महाकुंभ में राजस्थान ही नहीं पूरे देश के जाट एक जगह एकत्र होंगे। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पुनियां, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द राम डोटासरा, रालोपा राष्ट्रीय अध्यक्ष नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल, विजय पुनियां, पर्यावरण मंत्री हेमा राम चौधरी, कैबिनेट मंत्री लालचंद कटारिया राजस्थान यूनिवर्सिटी छात्र संघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी सहित देश के कई राज्यों से जाट नेता शामिल होंगे। वहीं, समाज के सैकड़ों सांसद , विधायक, एडवोकेट, खिलाड़ी, कलाकार, अधिकारी, छात्रसंघ, मीडियाकर्मी आयोजन में हिस्सा लेंगे। उन्होंने पशुपालकाें काे आने वाली समस्याओं पर चर्चा करते हुए कहा कि बड़ी गंभीर बात है कि आज एक लाख कीमत का बछड़ा मात्र 30 हजार में बिक रहा है और बछड़ों और ऊंटों पर राजस्थान से बाहर निकासी पर लगी रोक को राज्य स्तरीय मांग उठाएंगे। बगड़िया ने बताया कि राज्यपाल द्वारा संविधान पार्क में जाट समाज के किसी भी प्रतिनिधि की मूर्ति नहीं लगी है जैसे सूरजमल,छोटू राम महेंद्र प्रताप आदि समाज के लोगों को प्रतिनिधित्व मिले, सूरजमल बोर्ड बने, ओबीसी आरक्षण में 21 से 55% आरक्षण दिया जाए, जातिगत जनगणना करवाने, सामाजिक कुरूतियों को समाप्त करने, जाट समाज ना कांग्रेस ना बीजेपी से नाराज है उन्हें अपने समाज का प्रतिनिधित्व चाहिए। उन्होंने जिलेवार जाट समाज के लिए छात्रावास के निर्माण की आवश्यकता बताई। उन्होंने कहा कि जाट महासभा द्वारा जाट महाकुंभ का आयोजन जाट समाज के घटते प्रतिनिधित्व को लेकर किया जा रहा है इसलिए जो भी सरकार राज्य में हो वह जाट समाज के लिए अपना पक्ष साफ करें। एक दिन समाज के नाम जाट महाकुंभ जयपुर विद्याधर नगर स्टेडियम में 5 मार्च को आयोजित होगा। जाट समाज समिति के अध्यक्ष जोतराम नोजल ने कहां कि जाट महाकुंभ अनुशासन पूर्वक आयोजित होगा और पूरे देश मे समाज एकता का संदेश प्रसारित करेगा। महाकुंभ को लेकर जयपुर चलने के लिए ग्राम पंचायत मक्कासर, नौरंगदेशर, कोहला, पक्कासहारना, धोलीपाल, रोड़ावाली सहित कई गांवों में जनसंपर्क किया गया। इस अवसर पर राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) के पूर्व सदस्य डॉ. केआर बगड़िया, सूरतगढ़ पंचायत समिति प्रधान हजारी राम मील, जाट भवन अध्यक्ष इंद्रपाल रणवां, युवा जाट महासभा के पूर्व प्रदेश महासचिव अनिल जांदू, एडवोकेट देवदत्त भिड़ासरा, दयाराम डोटासरा, पवन झूरिया, एडवोकेट जयपाल झोरड़, कपिल सहारण, कृष्ण भांभू, अनिल थोरी, विनोद झूरिया, फतेह सिंह झाझड़ीया, अनिल गोदारा, प्रमोद रेवाड़, एडवोकेट आशीष भिड़ासरा, मुकेश डूडी, जाट भवन मैनेजर राकेश बाना, शम्बुदान, रामदेव कूकना सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
Trending Now
- चोरी की वारदात का खुलासा आरोपी गिरफ़्तार
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज