बीकानेर,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राजस्थान विधानसभा में शुक्रवार को प्रस्तुत किए गए राज्य बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा जिला मंत्री और जिला मीडिया प्रभारी मनीष आचार्य ने इसे एक बार फिर से केवल थोथी घोषणाओं से भरा और राज्य की भोली आम जनता को चुनावी चुग्गा डालने वाला वाला लच्छेदार चुनावी बजट बताया है ।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रति वर्ष की भांति बजट में घोषणाओं और आंकड़ों का मायाजाल बुनने और बजट के पश्चात आम जनता के अरमानों को आंसुओं में बहाने में सिद्धहस्त जादूगर हैं।
मुख्यमंत्री ने अपने पूरे बजट भाषण में निरंतर केवल “किया जाएगा” शब्द ही रटा है लेकिन किस बजटीय प्रावधान के तहत और “कैसे किया जाएगा” इसका जिक्र कंही नहीं किया।
आचार्य ने कहा की गहलोत सरकार द्वारा हर बजट में एक के बाद एक लगातार खोखली घोषणाएं की जा रही हैं और कांग्रेस के नेता उन घोषणाओं पर सदन में तो जोर जोर से मेज थपथपा रहे हैं परन्तु उन घोषणाओं के धरातल पर क्रियान्वयन के लिए मौन हैं।