बीकानेर,लोकलुभावन और पूर्णतया चुनावी बजट बीकानेर के साथ हुआ सौतेला व्यवहार अशोक प्रजापत
राजस्थान के मुख्यमंत्री जो कि वित्त मंत्री भी है द्वारा देश की सबसे शर्मनाक और संसदीय इतिहास को धूमिल करने वाली घटना कारित की गई 2022 का पुराना बजट को 10 मिनट तक पढ़ते रहे यह निश्चित रूप से दर्शाता है कि मुख्यमंत्री का होमवर्क जीरो है
इस बजट में बीकानेर को कुछ नहीं मिला ।
इस बजट में तीन नई यूनिवर्सिटीओं खोलने का प्रावधान रखा गया वे तीनों की तीनों जोधपुर में खोली जाएगी।
मैं मुख्यमंत्री को याद दिलाना चाहता हूं कि वह राजस्थान के मुख्यमंत्री है ना कि अकेले जोधपुर के।
रेल बाईपास की समस्या ज्यों की त्यों है ।
बीकानेर में हाईकोर्ट की मांग लंबे समय से चली आ रही है उस पर किसी प्रकार की कोई वक्तव्य नहीं आया बजट केवल डफोल शंख जैसा है जो कहने में तो बहुत कुछ कहता है लेकिन करने में शून्य है।
केवल मात्र चुनावी बजट लोकलुभावन बजट
इस बजट को पूरा करने के लिए धन की व्यवस्था का कोई रोडमैप नहीं बताया गया।