Trending Now












बीकानेर, भाजपा नेता अविनाश जोशी ने प्रदेश के बजट को दिशाहीन और आंकड़ों का मायाजाल बताया है। उन्होंने कहा कि बजट लीक हो जाना और मुख्यमंत्री द्वारा पिछले वर्ष का बजट भाषण पढ़ा जाना, लोकतंत्र के साथ मजाक है। इसे आने वाली पीढ़ी माफ नहीं करेगी। मुख्यमंत्री को इसके लिए जिम्मेदारी तय करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बीकानेर शहरी क्षेत्र एक बार फिर मायूस हुआ है। बीकानेर के लिए हुई घोषणाएं ऊंट के मुंह में जीरे के समान है। उन्होंने कहा कि गत बजट घोषणाएं अभी तक क्रियान्वित नहीं हुई हैं और एक बार फिर इतनी घोषणाएं की गई हैं, लेकिन इनके क्रियान्वयन का कोई रोड मैप नहीं दिखता है। उन्होंने कहा कि बीकानेर के कोटगेट रेलवे फाटक, बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था के दुरुस्तीकरण की ओर सरकार का ध्यान नहीं गया है। इस बजट से आमजन को निराशा हाथ लगी है।

Author