Trending Now












बीकानेर,राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय बीकानेर द्वारा संचालित पशु विज्ञान केंद्र, लूणकरणसर द्वारा 10 फरवरी 2023 को केंद्र परिसर मे “वूमन लेड डेवलपमेंट” विषय पर जागरूकता शिविर (संस्थागत) का आयोजन किया गया । इस शिविर में केंद्र के डॉ. हेमन्त कुमार ने महिला शिक्षा एंव महिला सुदृढ़ीकरण की चर्चा के साथ ही खेती मे विभिन्न प्रकार के रसायनयुक्त उर्वरकों के अनुचित उपयोग से मिट्टी की उपजाऊ क्षमता मे नुकसान, मनुष्यों व पशुओ के स्वास्थय पर बुरे प्रभाव को ध्यान में रखकर महिलाओं को जैविक खेती अपनाकर विभिन्न रसायनों द्वारा होने वाले नुकसानों से मनुष्यों, पशुओ तथा मृदा कों बचाने हेतु प्रेरित किया। शिविर के दौरान पशुओ के पोषण मे एजोला घास महत्व व इसका ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने के लिए प्रेरित किया तथा केंद्र पर उपस्थित विभिन्न प्रदर्शन इकाइयों जैसे जैविक सब्जी, एजोला, नेपियर एवं औषधीय पादपों आदि का भ्रमण करवाया । शिविर के समापन मे सभी पशुपालकों को प्रसार शिक्षा निदेशालय, राजूवास द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका “पशु पालन नए आयाम” का वितरण भी किया गया । इस पशुपालक प्रशिक्षण शिविर मे कुल 28 महिलाओ ने भाग लिया।

Author