बीकानेर,राज्य सरकार द्वारा पेश अंतिम बजट में शिक्षकों को ना तबादला नीति मिली,ना प्रमोशन में लाभ,ना वेतन विसंगतियां दूर हुई ,ना उप प्रधानाचार्य की सीधी भर्ती की सौगात मिली साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत शिक्षकों को ना अतरिक्त भत्ता,ना ही शिक्षा विभाग में नई भर्ती की सौगात इसके साथ विद्यार्थियों को ना लैपटॉप की घोषणा ना बेटियों को साइकिल ना ही शिक्षा विभाग में रिक्त लाखो पदो को भरने की घोषणा हुई साथ कुक कम हेल्परों का मानदेय भी नहीं बढ़ाया इसे ही तो कहते है जादूगरी ! ये बजट शिक्षको व विद्यार्थियों की लिए महज एक लॉलीपॉप जैसा है।
मोहर सिंह सलावद, प्रदेशाध्यक्ष,
शिक्षक संघ रेसटा,राजस्थान।