Trending Now












बीकानेर, इस बार भी गर्मी के मौसम में 70 दिनों तक नहर बंद रहेगी। पंजाब सरकार ने नहर की मरम्मत की तैयारी शुरू कर दी है। नहर बंद होने के दौरान पीने का पानी नहीं मिलेगा।पीएचईडी के भंडारण से ही जिले में पेयजल आपूर्ति की जाएगी। इसलिए जनता को पेयजल की भारी किल्लत का सामना करना पड़ेगा। 28 मार्च से 27 अप्रैल तक शहरों में कटाई नहीं होगी, लेकिन 28 अप्रैल से 28 मई तक नहर से पानी पूरी तरह बंद रहेगा.

2021 में 70 दिन और 2022 में 60 दिन नहर बंद रही। इस दौरान पंजाब सीमा में 120 किमी लंबी इंदिरा गांधी नहर फीडर और 65 किमी मुख्य नहर के हिस्से की मरम्मत की जानी थी। पिछले दो साल में 112 किलोमीटर की मरम्मत की जा चुकी है। इस साल पंजाब सरकार 65 किमी नहर की मरम्मत के लिए टेंडर निकाल रही है। केंद्र सरकार, राजस्थान और पंजाब सरकार ने एक एमओयू के तहत 2018-19 में नहर की मरम्मत की जिम्मेदारी पंजाब को दी थी. जिस पर करीब 3291 करोड़ रुपए खर्च करने हैं। पिछले साल नहरों पर प्रतिबंध से ठीक पहले पंजाब में नहर में दरार आने के कारण जलाशयों को नहीं भरा जा सका था और भारी किल्लत हो गई थी।इसलिए दो दिन के अंतराल के बाद भी बीकानेर में जलापूर्ति की गई। इस वर्ष अब तक की स्थिति के अनुसार सभी 11 जिलों के जल स्रोतों को 27 अप्रैल तक नहर से पानी मिलता रहेगा। 28 मार्च तक सभी जल स्रोतों को भर दिया जाएगा। 28 अप्रैल से नहर से पानी पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा और फिर एक माह तक जमा पानी से ही काम करना होगा। एमओयू के तहत नहर मरम्मत का काम 2022 में पूरा होना था, लेकिन 2019 में टेंडर नहीं होने और 2020 में कोरोना के कारण देरी हुई।

Author