Trending Now




बीकानेर,नगर निगम की जनवरी माह में हुई आम सभा की बैठक में पारित वार्डों में सफाईकर्मियों की संख्या बराबर रखने का प्रस्ताव बुधवार को लागू हो गया. निगमायुक्त ने प्रत्येक वार्ड में 15-15 सफाई कर्मचारी व एक जमादार आवंटित किया है.सभी को ड्यूटी पर लगाते हुए तीन दिन में जहां हैं वहीं जाकर वार्ड ज्वाइन करने के आदेश जारी किए हैं। लेकिन सवाल यह है कि कार्यालयों, सीएमएचओ, बीपीएल, अधिकारियों के प्रकोष्ठ और पार्कों के रखरखाव के नाम पर कार्यरत 280 सफाई कर्मचारियों पर यह आदेश कैसे लागू होगा.

ये सफाई कर्मी ऐसे हैं जो काफी समय से सफाई नहीं कर रहे हैं। बीपीएल, पार्कों के रख-रखाव, सीएमएचओ, निगम के तमाम दफ्तरों व सरकारी अधिकारियों की डब्बों पर ड्यूटी दिखाई जा रही है, लेकिन कर्मचारियों की पदस्थापना कहां है, इसका आंकड़ा निगम के पास नहीं है। जबकि उनका वेतन निगम द्वारा दिया जा रहा है। बुधवार को जब निगम ने सभी 80 वार्डों में 15-15 वार्ड आवंटित किए तो 1200 सफाईकर्मियों को ड्यूटी दी गई, लेकिन सफाई के अलावा अन्य काम करने वाले कर्मियों को छोड़ दिया गया. कारण बताया गया कि अब वार्डवार बराबरी कर ली गई है और दूसरे चरण में वार्डों की संख्या व क्षेत्रफल के हिसाब से बड़े वार्डों में सफाईकर्मी बढ़ाए जाएंगे, फिर उनकी ड्यूटी दी जाएगी। महापौर इससे पहले सुशीला कंवर राजपुरेहित और चार निगम आयुक्तों को इन कर्मियों को सफाई में लगाने के आदेश जारी कर चुकी हैं.

Author