Trending Now












बीकानेर,आज भाजपा नेता रविशेखर मेघवाल ने बताया कि  केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के प्रयासों से बीकानेर संसदीय क्षेत्र की 12 सड़के प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत स्वीकृत की गई है, इन सड़कों के निर्माण हेतु क्षेत्रवासियों द्वारा काफी लम्बे समय से मांग की जा रही थी। रविशेखर मेघवाल ने बताया कि बीकानेर ब्लाॅक के अन्तर्गत नाल से कावनी तक 5.010 कि.मी. तथा गाढ़वाला से हिम्मतासर तक 5.500 कि.मी, खाजूवाला ब्लाॅक में सत्तासर 1 ए.डी.एम. से आवा तक 11.00 कि.मी. तथा थारूसर से आर.डी. 660 और लिंक से मैन कनाल तक 8.00 कि.मी., कोलायत ब्लाॅक में हदां से वाया खींदासर, भेलू, खिखनिया पट्टा, मियाकौर तक 6.00 कि.मी. खिंदासर से हनुमान नगर तक 7.00 कि.मी., कोलायत से लोहिया तक 14.200 कि.मी., झझू से खजोडा वाया सियाणा, नैणिया, खारा लोहान, नानदडा तक 12.700 कि.मी. और उडत से नोखडा तक 12.250 कि.मी. तथा लूनकरणसर ब्लाॅक में महाजन से बखूसर तक 27.00 कि.मी. सड़कों की स्वीकृति जारी की गई है।  इसी प्रकार श्रीगंगानगर जिले के घडसाना ब्लाॅक की बेरीवाला से 7 के.एन.डी. 5.00 कि.मी. और रावला-रोजडी 21.00 कि.मी. सड़क की स्वीकृति भी जारी की गई है।  भाजपा नेता  रविशेखर मेघवाल ने बताया कि उपरोक्त सड़कों की स्वीकृतिया जारी होने पर क्षेत्रवासियों द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी , ग्रामीण विकास मंत्री गिरीराज सिंह एवं केन्द्रीय मंत्री  अर्जुनराम मेघवाल का आभार व्यक्त किया गया ।

Author