बीकानेर,उधार दिए रुपए मांगना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया। इस संदर्भ में पीड़ित व्यक्ति ने सिटी कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया है।परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि उसने सिटी कोतवाली तेलीवाड़ा रोड़ निवासी शराफत हुसैन रुत्र हाजी शौकत अली व उसकी बहिन जैनब को 14 लाख रुपए उधार दे रखे है। रुपयों का तकादा करने पर मारपीट करता है। आरोपी ने उसकी पत्नी भी दुर्व्यवहार किया इस संबंध में पहले कोतवाली थाने में परिवाद दिया लेकिन तब आरोपी शराफ ने पंच-पंचायती करते माफी मांग ली और भविष्य में ऐसी गलती नहीं करने तथा रुपए भी वापस जल्दी देने का भरोसा दिलाया।
घर बुलाकर माउजर दिखा कर डराया
परिवादी ने बताया कि 13 दिसंबर, 22 को शराफत, जैनब व उसकी मां ने घर पर बुलाया। वह घर गया तो वहां पहले से तीन-चार आपराधिक प्रवृत्ति के लोग छिपे बैठे थे।आरोपियों ने शहनाज के साथ बदतमीज़ी की। परिवादी को सिर पर माउजर तान दी और जबरन खाली कागजों पर साइन करवा लिए थे। इस संदर्भ में 14 दिसंबर, 22 को परिवाद कोतवाली थाने में दिया लेकिन कार्रवाई नहीं की।