Trending Now












बीकानेर,जयपुर, स्नातकोत्तर पशुचिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पी.जी.आई.वी.ई.आर.), जयपुर में मंगलवार को राष्ट्रीय कृषि उच्चतर शिक्षा परियोजना (नाहेप) के अन्तर्गत संस्थान के पशुधन नवाचार ज्ञान एवं उद्यमिता कौशल केन्द्र (लाईक्स) द्वारा एकेडिमिया-इंडस्ट्री इंटरेक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. सतीश के. गर्ग, माननीय कुलपति, राजुवास, बीकानेर ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों में सफल उद्यमिता के गुण विकसित करने पर जोर दिया। विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शुरूआत से ही आपको पता होना चाहिये कि आप क्या बनना चाहते हैं। जीवन में सफलता के लिये जरूरी है कि आप चुनौतियों का डटकर मुकाबला करें। उन्होंने विश्वास जताया कि यह कार्यक्रम विद्यार्थियों में उद्यमिता कौशल विकसित करने में मददगार साबित होगा। विशिष्ट अतिथि डॉ. एस.एस. राठौड़, प्रधान वैज्ञानिक एवं राष्ट्रीय समन्वयक, नाहेप, आई.सी.ए.आर., नई दिल्ली ने अपने उद्बोधन में नाहेप परियोजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि विद्यार्थियों में सॉफ्ट स्किल्स, उद्यमिता, रोजगार आदि विकसित करना ही इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य है। इससे पहले कार्यक्रम में प्रो. आर.के. धूड़िया, मुख्य अन्वेषक, नाहेप आई.जी. परियोजना तथा निदेशक प्रसार शिक्षा, राजुवास, बीकानेर ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्थान के लाईक्स केन्द्र द्वारा आयोजित किये गये विभिन्न कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी साझा की। कार्यक्रम में इंडस्ट्री की तरफ से ए.बी.ई.एस. हेल्थ एवं न्यूट्रीशन इण्डिया प्रा. लि., करनाल के श्री प्रेम कंसल, लोट्स डेयरी, बीकानेर के बोर्ड निदेशक श्री अनुज मोदी, एक्यूवांस एल.एल.पी., नई दिल्ली के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. अरविन्द गौतम, आई.सी.ए.आर.-सी.एस.डब्ल्यू.आर.आई, अविकानगर के कृषि व्यवसाय इन्क्यूबेशन केन्द्र के मुख्य अन्वेषक डॉ. विनोद कदम तथा प्रगतिशील किसान श्री सुरेन्द्र अवाना ने अपने-अपने क्षेत्र से संबंधित व्यक्तिगत अनुभव साझा करते हुए विद्यार्थियों को स्वरोजगार के लिये प्रेरित किया। संस्थान की अधिष्ठाता प्रो. शीला चौधरी ने सभी आगन्तुकों का धन्यवाद ज्ञापन किया तथा डॉ. रश्मि सिंह ने मंच संचालन किया। कार्यक्रम में संस्थान के संकाय सदस्यों तथा स्नातक एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थियों ने भागीदारी निभाई। कार्यक्रम का आयोजन संस्थान के लाईक्स केन्द्र के सह-मुख्य अन्वेषक डॉ. अशोक बैंधा तथा डॉ. रश्मि सिंह की देखरेख में आयोजित किया गया।

Author