Trending Now




बीकानेर,प्रतिष्ठित कवि कथाकार राजेंद्र जोशी की दो राजस्थानी पुस्तकों का लोकार्पण रविवार 12 फरवरी को होगा ।
शब्दरंग साहित्य एवं कला संस्थान के सचिव साहित्यकार राजाराम स्वर्णकार ने बताया कि शब्दरंग साहित्य एवं कला संस्थान बीकानेर एवं मुक्ति संस्था के संयुक्त तत्वावधान में हिन्दी एवं राजस्थानी के वरिष्ठ साहित्यकार राजेन्द्र जोशी की दो राजस्थानी पुस्तकें हेली रा हेला ( कविता संग्रह ) एवं ओट ( कहानी संग्रह ) का लोकार्पण रविवार 12 फरवरी को स्थानीय महाराजा नरेंद्र सिंह ऑडिटोरियम नागरी भंडार बीकानेर में शाम 6:15 बजे होगा।
स्वर्णकार ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता जाने-माने राजस्थानी कवि, आलोचक एवं नाटककार डॉ. अर्जुनदेव चारण करेंगे तथा मुख्य अतिथि साहित्यकार, रंगकर्मी एवं पत्रकार मधु आचार्य “आशावादी” करेंगे ।लोकार्पण समारोह के स्वागताध्यक्ष व्यंगकार-सम्पादक डाॅ.अजय जोशी होगे। उन्होंने बताया हेली रा हेला कविता संग्रह पर कवियत्री-आलोचक डॉ. रेणुका व्यास एवं कहानी संग्रह ओट पर युवा साहित्यकार हरिशंकर आचार्य पत्र वाचन करेंगे। स्वर्णकार ने बताया कि
राजेन्द्र जोशी हिन्दी एवं राजस्थानी में समान रूप से लिखते हैं, जोशी की छह कविता संग्रह, पांच कहानी संग्रह, स्वतंत्रता सेनानियों पर तीन पुस्तकें, अनुवाद की तीन पुस्तकें एवं तीन संपादित पुस्तकें भी प्रकाशित हो चुकी है।
जोशी की अनेक पुस्तकों का अंग्रेजी एवं उर्दू में भी अनुवाद हो चुका है, राजेन्द्र जोशी को नगर विकास न्यास, नगर निगम, रोटरी क्लब सहित अनेक पुरस्कार अर्पित किए जा चुके हैं।

Author