
श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर। तोलाराम मारू। सरपंच किसनाराम नाई ने मुख्यमंत्री तथा उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर अवगत कराया कि श्री डूंगरगढ़ से पुनदल सर कटानी मार्ग चला आ रहा है। उक्त मार्ग के बीच से श्री डूंगरगढ़ बीकानेर रेलवे लाइन स्थित है श्री डूंगरगढ़ से पुनदलसर उक्त मार्ग से सीधी दूरी 8 किलोमीटर है ।परंतु रेलवे लाइन होने से आमजन को बिदासर रोड से आना जाना पड़ता है। जिसकी दूरी 15 किलोमीटर पड़ती है उक्त कटानी मार्ग पर रेलवे अंडर ब्रिज बनाने के लिए कई बार प्रशासनिक रेलवे अधिकारियों से सर्वे कराकर तक मीना बना कर लागत की कार्रवाई कर दस्तावेज भी भिजवाए गए हैं परंतु अब तक उक्त अंडर ब्रिज की स्वीकृति व बजट की घोषणा नहीं हुई है उक्त अंडर विरज निर्माण से ग्राम पुनदलसर से सीधा जुड़ाव श्री डूंगरगढ़ स्थित नेशनल हाईवे नंबर 11 से होगा। जिससे आमजन को भारी फायदा होगा तथा किसानों के सैकड़ों खेत उक्त रेलवे लाइन से दक्षिण की तरफ है। आवागमन का सीधा रास्ता नहीं होने से रेलवे ट्रैक पर दुर्घटना होने की संभावना रहती है । जिसके लिए यथाशीघ्र प्रशासनिक स्वीकृति दी जाये । अंडर ब्रिज बनाने की घोषणा बजट में की जाए । मुख्यमंत्री के अलावा केस कला बोर्ड के अध्यक्ष महेंद्र गहलोत तथा महाप्रबंधक रेलवे जयपुर उपखंड अधिकारी आदि अधिकारियों को भी पत्र लिखकर सूचित किया गया है।