बीकानेर/नागौर. डीडवाना बायपास पर मंगलवार की शाम एक रोडवेज बस से दो कार टकरा गईं। हादसे में मां-बेटा समेत पांच जने घायल हो गए। हादसे के बाद करीब आधा घंटे तक आवागमन अवरुद्ध रहा। एसडीएम समेत अन्य पुलिस अफसर मौके पर पहुुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहां तीन को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। बालक समेत दोनों महिलाओं को जेएलएन अस्पताल में भर्ती किया गया है।
पुलिस के अनुसार हादसा शाम करीब छह बजे बाबा रामदेव होटल के पास डीडवाना बायपास पर हुआ। रोडवेज बस बीकानेर से नागौर की तरफ आ रही थी जबकि एक कार मूण्डवा से बीकानेर जा रही थी। कार में चालक, दो महिला व एक बालक था। अचानक बस से कार टकरा गई। इस बीच एक युवक महावीर सिंह भी तेज गति से कार लाया और बस से जा भिड़ा। अचानक हुए इस हादसे के बाद आसपास चीख-पुकार मच गई। कोतवाली थाना पुलिस को सूचना दी गई तो डीओ हैड कांस्टेबल इंद्र सिंह मय टीम मौके पर पहुंचे। एसडीएम सुनील पंवार भी घटनास्थल पर आए। हादसे के घायलों को जेएलएन अस्पताल ले जाया गया। मूण्डवा से बीकानेर जा रही कार में बीकानेर निवासी रेखा कंवर (22), ऊषा कंवर (35), उनका पुत्र शैलू सिंह (14) व चालक था। चालक मामूली चोटिल हुआ। एक अन्य कार चालक महावीर सिंह के भी चोटें आई, लेकिन उसे भी उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। बस में सवार किसी को चोट नहीं पहुंची। हादसे के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।