Trending Now












बीकानेर,। निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार गुरुवार को पंचायत समिति लूणकरणसर में बीएलओ एवं पर्यवेक्षकों का क्षमता संवर्द्धन प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। निर्वाचक पंजीयन अधिकारी अशोक कुमार ने सभी बीएलओ और सुपरवाइजर को आवश्यक निर्देश प्रदान किए एवं मेहनत से कार्य करने के लिए निर्देशित किया। सहायक निर्वाचक पंजीयक व प्रशिक्षु आईएएस सिद्धार्थ पलानिचामि भी मौजूद रहे।
दो चरणों में आयोजित इस प्रशिक्षण में डॉ वाई बी माथुर ने मतदाता सूचियों के स्वरूप एवं नज़री नक्शा व मतदान केंद्र का भौतिक सत्यापन के बारे में, डॉ शमिंद्र सक्सेना ने मतदाता सूचियों के स्वास्थ्य, त्रुटिरहित एवं शुद्ध मतदाता सूचियाँ तैयार करना, नई कॉलोनियों, औद्योगिक उपक्रमों, स्कूल, कॉलेज, छात्रावास, अनाथालय से संपर्क के बारे में विस्तार से बताया। एस एल राठी ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण, डोर टू डोर सर्वे, परिवर्धन, विलोपन, संशोधन, अप्रवासी, सेवा नियोजित, आश्रयविहीन व्यक्तियों का मतदाताओं के रूप में पंजीकरण, अनुपस्थित मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलट सुविधा, एपिक रिप्लेसमेंट, वैधानिक प्रावधान, स्वीप कैलेंडर, हेलो वोटर्स आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
डॉ विपिन सैनी ने स्वीप, एम सी सी, कोविड प्रोटोकाल एवं ई वी एम, निर्वाचन पूर्व के कार्य आदि के बारे में जानकारी दी तथा डॉ एस एल राठी ने बीएलओ गरुड़ा एप्प की कार्यप्रणाली को पीपीटी स्लाइड्स के माध्यम से समझाया। इस अवसर पर विभिन्न भरे हुए प्रारूप 6, 6क, 7, 8, 8क एवं 001 का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान ए अल एम टी राजूराम आर्य, बुधराम मेघवाल, गजानंद चौधरी, राहुल अरोड़ा उपस्थित रहे। दोनों चरणों में लूणकरणसर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के 201 बीएलओ एवं 21 सुपरवाइजर ने भाग लिया।

Author