Trending Now












बीकानेर, जिला स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर 10 और 11 फरवरी को रवींद्र रंगमंच सभागार में आयोजित किया जाएगा। शिविर में जिले की 366 ग्राम पंचायतों तथा बीकानेर नगर निगम और सभी नगर पालिकाओं के प्रत्येक वार्ड के दो-दो प्रतिनिधि भाग लेंगे। इसकी पूर्व तैयारियों के संबंध में मंगलवार को जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई।
जिला कलेक्टर ने कहा कि सभी प्रतिभागियों के आवास और भोजन से जुड़ी व्यवस्थाएं समय रहते कर ली जाएं। भोजन की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें तथा आवास साफ-सुथरा और स्वच्छ रहे। उन्होंने बताया कि शिविर की शुरुआत पंजीयन सत्र से होगी। वहीं दोनों दिन विभिन्न प्रशिक्षण सत्रों में महात्मा गांधी के जीवन दर्शन से जुड़े व्याख्यान आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने गांधी पार्क में सर्वधर्म प्रार्थना, श्रमदान एवं योगाभ्यास की तैयारियों की समीक्षा भी की। उन्होंने बताया कि शिविर के सफल आयोजन के लिए 15 प्रकोष्ठ गठित किए गए हैं। इन प्रकोष्ठों के अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। उन्होंने बताया कि प्रतिभागियों के आवास के लिए स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय तथा अंबेडकर भवन में आवश्यक व्यवस्था की गई है। सभी प्रतिभागियों को कार्यक्रम से संबंधित सूचना दी जा रही है।
इस दौरान गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक संजय आचार्य, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) ओमप्रकाश, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) पंकज शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मोहम्मद अबरार पवार, अतिरिक्त प्रादेशिक परिवहन अधिकारी जुगल माथुर, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक सत्येंद्र सिंह, एडीपीसी गजेंद्र गजानन सेवग, जिला रसद अधिकारी भागू राम महाला, आईईसी कॉर्डिनेटर गोपाल जोशी, ज्योति प्रकाश रंगा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Author