Trending Now




बीकानेर, ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने मंगलवार को अपने आवास पर आमजन से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनी।
इस दौरान उन्होंने सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं की जानकारी दी और कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इन योजनाओं की जानकारी पहुंचाने में जनप्रतिनिधि सहयोग करें। उन्होंने कहा कि सरकार ने पिछड़े वर्गों को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए अनेक योजनाएं चलाई हैं। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा और इंदिरा रसोई जैसी योजनाएं, पूरे देश के लिए नजीर हैं। उन्होंने कहा कि इनका लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुंचे, यह हमारा सामूहिक दायित्व है।
इस दौरान गड़ियाला का प्रतिनिधिमंडल ऊर्जा मंत्री से मिला। यहां के ग्रामीणों ने गांव की क्षतिग्रस्त सड़क के पुनः निर्माण की मांग रखी। उन्होंने बताया कि पानी जमा रहने से यह सड़क बार-बार टूट जाती है। इसके मद्देनजर उन्होंने पानी भराव की समस्या से निजात दिलाने और इस रोड को रोड को सीसी रोड बनाने की बात कही। ऊर्जा मंत्री ने इस संबंध में कार्यवाही के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
ग्रामीणों ने श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र में पानी-बिजली, सड़क, चिकित्सा विभाग से संबंधित आवश्यकताएं रखी।
इस दौरान जोधपुर विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता राजेंद्र सिंह मीणा, अधिशासी अभियंता बीआरके रंजन सहित अन्य अधिकारी और ग्रामीण मौजूद रहे।

Author