बीकानेर न्यूज डेस्क, सीमा पर बेधड़क जिप्सम का अवैध खनन करने वाले माफियाओं का नेटवर्क इतना लंबा है कि वे थाने से लेकर मंत्री तक को बंधक बनाने का दावा करते हैं. मंत्री के नाम पर रायल्टी के साथ 25 रुपये प्रति क्विंटल टोकन मनी ली जा रही है।सीमावर्ती बज्जू क्षेत्र में जिप्सम का रॉयल्टी का ठेका करीब 47 करोड़ का है। रॉयल्टी के 280.20 रुपए ऑनलाइन जमा किए जाते हैं। इसके अलावा कैश मिनिस्टर के नाम से 25 रुपये की टोकन मनी अलग से ली जा रही है। यानी 305.20 रुपए प्रति टन का कलेक्शन है। बज्जू क्षेत्र का सीमावर्ती क्षेत्र कोलायत विधानसभा के अंतर्गत आता है।
यहां के विधायक भंवर सिंह भाटी प्रदेश के ऊर्जा मंत्री भी हैं। हमने मंत्री से बात की तो उन्होंने अवैध खनन की बात नहीं मानी। 25 रुपए टोकन मनी मांगने पर कहा, यह विरोधियों की साजिश है। बदनाम करना। खनन माफिया व रायल्टी कर्मचारियों से बात कर साक्ष्य जुटाए।बीएसएफ अलर्ट, तीन ग्रामीणों को पकड़ा भास्कर में ‘सीमा पर 250 मीटर दूर सुरंग खोद रहे माफिया…रोजाना 150 ट्रक जिप्सम खनन’ शीर्षक से सीमा पर जिप्सम के अवैध खनन का मामला उजागर होने के बाद बीएसएफ अलर्ट मोड पर आ गई है. देर रात तीन ग्रामीणों को भी पकड़ा गया है। बीएसएफ के दिल्ली मुख्यालय और राजस्थान फ्रंटियर के आईजी ने डीआईजी से इसकी विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने जी ब्रांच के अधिकारियों को मौके पर जांच के लिए भेजा है। जिलाधिकारी भगवती प्रसाद कलाल व एसपी योगेश यादव से बात कर सीमावर्ती क्षेत्र में जिप्सम खनन की अनुमति देने पर आपत्ति जताई. एसपी ने बताया कि सीमा क्षेत्र में अवैध खनन की जांच एएसपी ग्रामीण को सौंपी गई है. सीओ को भी निगरानी के निर्देश दिए गए हैं।