Trending Now












बीकानेर,राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं और सुजस मोबाइल ऐप के प्रति जागरूकता का अभियान मंगलवार को जारी रहा। इस दौरान नालबड़ी स्थित मां करणी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय तथा सूचना केंद्र स्थित वाचनालय में युवाओं को 16 विभागों की फ्लेगशिप योजनाओं की जानकारी साझा की गई।
मां करणी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में सहायक जनसंपर्क अधिकारी निकिता भाटी ने समस्त फ्लैगशिप योजनाओं की पात्रता, आवेदन प्रक्रिया और लाभ के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि युवाओं को शिक्षा और स्वरोजगार के बेहतर उपलब्ध अवसर उपलब्ध करवाने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं। इनकी जानकारी रखते हुए इनका लाभ उठाएं। उन्होंने बताया कि युवाओं तक इन योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए 2 से 9 फरवरी तक विशेष कैंपेन चलाया जा रहा है। प्रियांशु आचार्य ने मोबाइल ऐप की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सुजस ऐप के माध्यम से जनसंपर्क विभाग के विभिन्न साहित्य प्राप्त किए जा सकते हैं। कार्यक्रम में बीसीएमओ डॉ. सुनील हर्ष ने पुकार अभियान, एनीमिया मुक्त बीकानेर, मुख्यमंत्री निःशुल्क निरोगी राजस्थान आदि स्वास्थ्य योजनाओं से अवगत करवाया।
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. मुदिता पोपली ने आभार जताया। इस दौरान रेणुका आचार्य, ऋतु श्रीमाली, शिवजी छंगाणी, रेखा वर्मा, पूनम मिढ्ढा आदि मौजूद रहे।
*सूचना केंद्र में भी हुआ कार्यक्रम*
वहीं दूसरी ओर सूचना केंद्र स्थित वाचनालय में ‘राज्य सरकार की प्रमुख योजनाएं आमजन के लिए उपयोगी’ विषयक परिचर्चा आयोजित हुई। सहायक निदेशक (जनसंपर्क) हरि शंकर आचार्य ने योजनाओं से जुड़ी तथ्यात्मक जानकारी दी। वहीं वाचनालय के विद्यार्थी मनोज कुमार, सोनू कच्छावा, शिव, लीलाधर, निर्मला आर्य, माया, हंसा, रागिनी गौड़ आदि ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा, युवा संबल, काली बाई भील स्कूटी वितरण, इंदिरा रसोई, इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड सहित विभिन्न योजनाओं पर विचार व्यक्त किए।
इस दौरान फिरोज खान तथा परम नाथ सिद्ध ने राजस्थान सुजस सहित विभिन्न साहित्य की जानकारी दी और इसका वितरण किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने सुजस मोबाइल ऐप डाउनलोड किया।

Author