Trending Now




बीकानेर,नोखा.कस्बे में पांच दिन पूर्व एक दुकान में घुसकर तोड़फोड़ करने और दुकानदार को धमकाने के मामले में पुलिस ने सोमवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया। सीआई ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि गंगा गोशाला के पास रहने वाले मुकेश पुत्र बाबूलाल जैन ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी रेलवे स्टेशन के सामने इलेक्ट्रोनिक आइटम की दुकान है। एक फरवरी को दोपहर में सोनू बिश्नोई व उसकी मां उसकी दुकान पर आए और कहा कि उसके भाई मनीष जैन में उनके रुपए बकाया है। यदि उनके पैसे नहीं लौटाए, तो वे उसे बाहर निकाल कर दुकान को ताला लगा देंगे। उसने कहा कि तुम्हारे जो रुपए थे, मनीष द्वारा सारे रुपए चुकता कर दिए गए हैं। इस पर सोनू बिश्नेाई ने कहा कि उन्होंने मनीष को उधार पैसे दिए हुए थे, जिसका ब्याज लेकर गया है, मूल रुपए तो बाकी है, जो अभी देने पड़ेंगे। उसने कहा कि मनीष आए, तो आ जाना और हिसाब कर लेना। इस पर मां-बेटा दोनों नाराज हो गए और उसे दुकान से धक्का देकर बाहर निकालते हुए मारपीट करने लगे। इस दौरान दुकान में रखी दो एलईडी सहित अन्य सामान टूट गया। शोरगुल सुनकर लोग एकत्रित हो गए और बीच-बचाव कर उसे छुड़वाया। आरोपी सोनू ने जाते हुए उसके सोने की चेन तोड़ ली और धमकी दी कि उसके उधार दिए गए रुपए शाम तक घर नहीं भिजवाए, तो उसे जान से मार देंगे। पुलिस के अनुसार प्रकरण में अनुसंधान से आरोपी सोनू उर्फ सुरेश पुत्र रामस्वरुप बिश्नोइ के विरुद्ध अपराध प्रमाणित पाए जाने पर उसे गिरफ्तार किया।

सीआई जांगिड़ ने बताया कि आरोपी सोनू ने मनीष जैन को उच्च ब्याज दर पर 15 लाख रुपए उधार दिए थे। इसकी एवज में मनीष से एक भूखंड के मूल कागजात, हस्ताक्षर शुदा चार खाली चेक व स्टांप लिए थे। उसके बाद मनीष जैन द्वारा उधारी के रुपए भी आरोपी सोनू को चुकता कर दिए, मगर आरोपी ने उसके भूखंड के दस्तावेज, चेक व स्टांप वापस नहीं लौटाए। इनको वापस लौटाने की एवज में और रुपए की मांग कर रहा था। इन रुपयों की वसूली करने के लिए परिवादी की दुकान में घुसकर तोड़फोड़ की व धमकी दी।

Author