Trending Now












बीकानेर,उदासर रोड़ स्थित संस्कार उच्च माध्यमिक विद्यालय में विज्ञान बीट एवं कला में विद्यार्थियों की रुचि उत्पन्न करने के लिए, हुनर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान साइंस के मॉडल, लाइव मॉडल, आर्ट्स एंड क्राफ्ट्स संबंधित मॉडल एवं विद्यार्थियों द्वारा तैयार की गई अन्य कलाकृतियों का विस्तृत रूप से प्रदर्शन किया गया। प्रधानाचार्य सुनीता पुरोहित ने बताया कि विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति आकर्षण उत्पन्न करने तथा स्वयं करने की प्रवृत्ति के विकास के लिए इस प्रकार की एग्जिबिशन बहुत उपयोगी रहती हैं। मुख्य अतिथि स्वामी रामेश्वरानन्द ने छात्रों की सहराना की व प्रोत्साहन दिया। कार्यक्रम के दौरान डायरेक्टर कैप्टन रामकरण भाकर, सुभाष भाकर उपस्थित रहे।

Author