Trending Now




बीकानेर, पीबीएम हॉस्पिटल बीकानेर के ब्लड बैंक में बिंझरवाली ग्राम के भोमिया जी महाराज रामेश्वर जी कायल की पुण्य स्मृति में मरुधरा ब्लड हेल्पलाइन के सयुंक्त तत्वावधान में समस्त कायल परिवार, बिंझरवाली द्वारा विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर के शुभारंभ में भंवरलाल जी कायल, सुंदरलाल जी, नंदलाल जी, जवाहर जी कपुरीसर, महावीर जी कपुरीसर, पीबीएम ब्लड बैंक के डॉ. ईशान जोशी, डॉ. हेमन्त सीगड़ और सीनियर तकनीकी सहायक एवं ड्यूटी इंचार्ज जगदीश जी सारस्वत, मरुधरा के रक्तमित्र घनश्याम ओझा, रविशंकर ओझा ने भोमिया जी महाराज के तैलचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित माल्यर्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

शिविर आयोजक सम्पत कायल ने बताया कि शिविर में बिंझरवाली ग्राम, सारस्वत समाज और सर्व समाज से पधारें युवाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया कुल 161 युवाओं, मातृशक्ति ने इस शिविर में भाग लिया, जिसमे से 111 रक्तदाताओं ने अपना रक्तदान दिया और 50 रक्तदाताओ को जरूरत पड़ने पर पीबीएम ब्लड बैंक में रक्तदान करने के लिए रिज़र्व रखा गया।
यह शिविर पूजनीय रामेश्वर भोमिया जी महाराज के सुपुत्रों सुरेश कायल, सम्पत कायल, दामोदर कायल, हनुमान कायल, बीरबल कायल एवं मरुधरा ब्लड हेल्पलाइन द्वारा निर्देशित एवं संचालित किया गया। इस दौरान समाज के गण्यमान्य जनों में शेरेरा के पूर्व सरपंच परमेश्वर सारस्वत, गुरुजी हनुमान तावनियां, थारुसार सरपंच हाकम खान जी, मकड़ासर सरपंच मानसिंह सिंह बीका, सियासर पंचकोसा सरपंच सतपाल गोदारा, समाजसेवी सीताराम कायल, संस्कृत कॉलेज अध्यक्ष प्रदीप जी सारस्वत, समाजसेवी रामदयाल जी सारस्वा, आजाद युवा विकास समिति कपुरीसर के अध्यक्ष दौलतराम सारस्वत, कपुरीसर गांव के भींवराज सारस्वत, गिरधारी सारस्वत, हंसराज सारस्वत, बद्री तावनियां, लाल जी सारस्वत, किशन जी सारस्वत, अमरपुरा डायरेक्टर रामनिवास कायल, पवन कायल, अशोक कायल, राजेरां गांव से महिपाल सारस्वत, बृजलाल सारस्वत, रामानन्द सारस्वत, बीरबल सारस्वत, बलराम जाखड़ हनुमाननगर, संदीप गोदारा, रामदेव, राकेश, छात्रनेता भरत नायक, मुनीराम मेघवाल आदि ने शिविर में उपस्थित रहकर रक्तदाताओं और रक्तमित्रों का प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मान किया गया।
इस दौरान शिविर में पीबीएम ब्लड बैंक के सीनियर तकनीकी सहायक जगदीश सारस्वत, तकनीशियन मांगीलाल सारस्वत, श्रीमती गायत्री सारस्वत, रुद्र सन्तोष सारस्वत, मरुधरा ब्लड हेल्पलाइन के विक्रम इछपुल्याणी, घनश्याम ओझा, मुखराम जाखड़, मुकुल डागा, सुश्री रूपम मखेचा, महेन्द्र सिंह बीका आदि का रक्तमित्र सम्मान देकर सम्मान किया गया।
शिविर समापन पर कार्यक्रम संयोजक कायल परिवार बिंझरवाली के हनुमान कायल, मरुधरा के विक्रम इछपुल्याणी, घनश्याम ओझा, रविशंकर ओझा आदि ने रक्तदाताओ का आभार जताया।

Author