Trending Now




बीकानेर कॉलेज में आज फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत साप्ताहिक कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। आज 6 तारीख से प्रारंभ हुए इस कार्यशाला में महाविद्यालयीय शिक्षकों के ज्ञान संवर्धन कार्यक्रम के अंतर्गत विषय विशेषज्ञ डॉक्टर नरेंद्र भोजक, सह आचार्य ने “संस्थागत विकास योजना और नई शिक्षा नीति 2020” के संदर्भ में शिक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए बताया कि शिक्षा मूल्यपरक होनी चाहिए। डॉ भोजक ने नई शिक्षा नीति के मूल उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस नीति में क्रिटिकल थिंकिंग, वैज्ञानिक सोच और समन्वय पर जोर दिया गया है। नई शिक्षा नीति में एकेडमिक क्रेडिट बैंक, क्रेडिट बेस्ट चॉइस सिस्टम आदि पर भी डॉ भोजक ने प्रकाश डाला।

इससे पूर्व महाविद्यालय प्राचार्य डॉ विजय श्री ने साप्ताहिक चलने वाली कार्यशाला की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि महाविद्यालय शिक्षकों के लिए यह कार्यशाला अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी। डॉ विजय श्री ने बताया कि सप्ताह भर चलने वाली इस कार्यशाला में विभिन्न विषय विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न रूल्स तथा नित्य निरंतर प्रयोग आने वाली तकनीकी संसाधनों की उपयोगिता पर भी प्रकाश डाला जाएगा। कार्यक्रम के अंत में डॉक्टर इंदिरा गोस्वामी ने डॉक्टर भोजक तथा संकाय सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विभिन्न विषयों को समाविष्ट कर जो इस कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है वह निश्चय ही सभी के लिए उपयोगी सिद्ध होगी, इस हेतु आइक्यूएसी बधाई की पात्र है। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर नीलोफर ने किया।

Author