Trending Now




बीकानेर,नगर निगम की बजट बैठक की तैयारी शुरू हो गई है। 13 फरवरी को बोर्ड की बैठक में बजट पारित किया जाएगा। इसके बाद प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा। इस बार निगम का बजट करीब 400 करोड़ रुपए रहेगा।

हालांकि नगर निगम पिछले तीन बजट की पूरी राशि खर्च नहीं कर सका। इससे शहर के कई जरूरी काम अटके हुए हैं। अब सिर्फ बजट को लेकर निगम बोर्ड की बैठक भी होती है। जनवरी में ही आम सभा की बैठक हुई, जिसमें पार्षदों ने चर्चा की।

नियमानुसार हर तीन माह में एक बार आम सभा की बैठक होनी चाहिए। जनवरी से पहले तीन साल में कोई फुल हाउस मीटिंग नहीं हुई थी। हर साल साढ़े तीन से साढ़े चार करोड़ के बीच बजट पेश किया जाता है, लेकिन असल बजट साढ़े तीन करोड़ के आसपास ही होता है।

इसलिए टैक्स कलेक्शन भी ज्यादा नहीं है। पिछले बजट में भी हर वार्ड में 45 लाख के विकास कार्य करने का दावा किया गया था. लेकिन वह भी पूरा नहीं हुआ है। अभी भी करीब एक दर्जन वार्ड ऐसे हैं, जहां राशि खर्च नहीं हो पाई है, जबकि कुछ वार्डों में एक से सवा दो करोड़ रुपये तक खर्च किए जा चुके हैं. वार्डों में राशि बांटने का कोई नियम नहीं है।

Author