Trending Now




बीकानेर,रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राजस्थान के लिए 9532 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है।

यह वर्ष 2009-14 के औसत 682 करोड़ प्रति वर्ष से 14 गुना अधिक है। इस बजट से राजस्थान में रेल विकास को और गति मिलेगी। यात्री सुविधाओं के साथ सुरक्षा पर सबसे ज्यादा फोकस रहेगा।

शुक्रवार को हुई वीसी में वैष्णव ने कहा कि रेलवे को 2.40 लाख करोड़ रुपये का बजट दिया गया है, जो अब तक का सबसे ज्यादा है. वर्ष 2013-14 के बजट से 9 गुना अधिक। वर्ष 2023-24 के बजट में उत्तर पश्चिम रेलवे को 8636.85 करोड़ आवंटित किया गया है, जो पिछले वर्ष के 6724.29 करोड़ से 28.44 प्रतिशत अधिक है।

साल 2014 से पहले रेलवे हर दिन चार किलोमीटर की नई रेल लाइन बिछाता था. अब 12 किलोमीटर नई रेल लाइन बिछाई जा रही है। देशभर में 1275 स्टेशनों को विकसित किया जाएगा। इनमें से 48 स्टेशनों पर पुनर्विकास का काम शुरू हो गया है। वन स्टेशन वन प्रोडक्ट के तहत 594 स्टॉल लगाने थे, जिनमें से 550 खोले जा चुके हैं।

इनमें 25 हजार से ढाई लाख रुपए तक की आमदनी हो रही है। इस साल 250 ट्रेनों के पुराने कोच बदले गए हैं। वर्ष 22-23 में 325 ट्रेनों में राजधानी लेवल कोच लगाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि वंदे भारत ट्रेन में स्लीपर कोच लगाने का काम तेजी से चल रहा है. कोच के सितंबर-अक्टूबर तक आने की उम्मीद है। रेलवे आने वाले तीन सालों में बड़ा एक्सपोर्टर बनेगा। देश के हर हिस्से में ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था होगी।

Author