बीकानेर,बीछवाल थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में एक कंपनी के गोदाम से सामान चुराने के मामले में तीन जनों को गिरफ्तार किया है।
बीछवाल पुलिस के अनुसार राजीव नगर निवासी चैनाराम, गणेश व पूनम उर्फ लाला उर्फ सुनील को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
इस संबंध बंगलानगर में रहने वाले वर्कशॉप मालिक संजीव सुथार ने मामला दर्ज करवाया था। उसने पुलिस को बताया था कि अज्ञात शख्स 15 जनवरी की रात में उसकी वर्कशॉप से कॉपर वैल्डिंग केबल, वैल्डिंग होल्डर, गैस कट्टर, ऑक्सीजन रेगूलेटर आदि सामान चोरी कर ले गए थे।
हथियार के साथ गिरफ्तार आरोपी रिमांड पर
बीकानेर. अवैध हथियार के साथ पकड़े गए तीनों आरोपियों को नयाशहर पुलिस ने गुरुवार को न्यायालय में पेश किया। तिलक नगर निवासी बाबूलाल मूंड को जेल भेज दिया गया। राणीसर बास के मुकेश व गुसाईंसर के इंद्रजीत उर्फ विराट शर्मा को पांच दिन के रिमांड पर भेज दिया गया है। नयाशहर थानाधिकारी वेदपाल सिवरान ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ पहले से 13 मामले दर्ज है।पुलिस ने आरोपियों से दो पिस्टल व 11 कारतूस बरामद किए थे।
लुटेरों से रुपए व बाइक बरामद
बीकानेर। गैस सिलेंडर डिलीवरी मैन के साथ लूटपाट करने वाले आरोपियों से पुलिस ने रुपए व बाइक बरामद की है।
नयाशहर एसएचओ वेदपाल शिवरान ने बताया कि रिमांड पर चल रहे आरोपी निवासी मुकेश कुमार व चंद्रसिंह से लूटे गए 38 हजार रुपए व वारदाम में काम ली गई बाइक बरामद कर ली गई है। आरोपियों को शुक्रवार को वापस न्यायालय में पेश किया जाएगा। ग़ौरतलब है कि पांच दिन पहले कोठारी हॉस्पिटल के पीछे गैस सिलेंडर डिलीवरी मैन से दो बाइक सवार लूट ले गए।
लूट के रुपयों से खरीदा नशे का सामान व कपड़े
एसएचओ के मुताबिक़ आरोपी नशे के आदी है। महंगे मोबाइल व कपड़े के शौकीन है। नशे व अय्याशी करने के लिए लूट की वारदात को अंजाम दिया। लूट की कुछ राशि से नशे का सामान व कपड़े खरीदे।