बीकानेर।सरकार का काम कैसे होता है और किस तरह जनता के पैसों की बर्बादी होती है। अभी शहर के जस्सूसर गेट को हैरिटेज लुक देने का कार्य चल रहा है जिस पर पत्थर का काम हो रहा है जिसमे लाखों रुपये लागत से गेट में निखारा आयेगी। लेकिन अभी कार्य पूरा भी नहीं हुआ इससे पहले ही यहां लगे पत्थर टूट टूट कर नीचे गिरने लगे हैं। लेकिन इसकी मजबूती की तरफ बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। अगर यही हाल अभी से हैं तो आगे भविष्य में क्या जस्सूसर गेट इसी तरह सुंदर रहेगा और मजबूत बना रहेगा यह बहुत बड़ा सवाल है। क्षेत्र में रहने वाले आमजन इस बात को लेकर एक बड़ा आक्रोश है।क्या सिर्फ खानापूर्ति के लिए ही ऊपरी तरह से ही सौंदर्यीकरण किया जा रहा है।पत्थरों को लगाने को लेकर किसी तरह की मजबूती की ओर ध्यान बिल्कुल ही नहीं दिया जा रहा है जो आम पब्लिक के साथ एक धोखा है। ज्ञात रहे इससे पहले भी जस्सूसर गेट का साँैर्दयकरण हुआ था और कुछ समय पश्चात ही गेट के चारों तरफ लाल पत्थर और प्लास्टर धराशाई हो गए थे। चलते काम के दौरान ही लगभग 1 महीने पहले लगाए गए पत्थर इस प्रकार टूट रहे हैं तो आगामी वर्षों में क्या हाल होगा जस्सूसर गेट क्षेत्र के वाशिंदे लगातार मजबूत कार्य की मांग करते आए हैं।प्रशासन किसके भरोसे यह काम करवा रहा है यह तो साफ जाहिर है। इससे साफ जाहिर होता है कि कहीं ना कहीं ठेकेदार या इससे जुड़े अधिकारी मजबूती की ओर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहे हैं। अगर समय रहते ध्यान नहीं देवें तो आने वाले समय में पत्थर सभी उतर सकते है।