Trending Now












बीकानेर, आयुक्तालय, कॉलेज शिक्षा जयपुर के निर्देशानुसार राजकीय डूॅंगर महाविद्यालय बीकानेर में संभाग स्तरीय काव्य पाठ (स्वरचित) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता हेतु संभाग स्तरीय 53 राजकीय महाविद्यालयों को आमन्त्रित किया गया था , जिनमें से 9 महाविद्यालयों ने अपनी अपनी प्रविष्टयां भेजी थी। इनमें से 5 प्रतिभागी प्रतियोगिता हेतु उपस्थित हुए। 5 प्रतिभागियों ने अत्यु त्साह के साथ बहुत शानदार स्वरचित कविताएं प्रस्तुत की। इन प्रतिभागियों में से प्रथम स्थान राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय बीकानेर की कृतिका व्यास ने तथा राजकीय जीएचएस महाविद्यालय सुजानगढ़ के गिरधारी द्वितीय स्थान पर तथा तृतीय स्थान जितेंद्र नायक राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर ने प्राप्त किया । निर्णायकों में विख्यात साहित्य विद् श्री राजेंद्र जोशी, प्रख्यात कवियत्री मनीषा आर्य सोनी तथा बिनानी कन्या महाविद्यालय के हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. घनश्याम जी उपस्थित रहें। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर जी. पी. सिंह जी ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि अध्ययन के अतिरिक्त सह- शैक्षणिक गतिविधियां भी विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में अति महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करती है। कार्यक्रम का संचालन संयोजिका डॉ . श्यामा अग्रवाल तथा छात्रा गुड़िया प्रजापत ने किया

Author