Trending Now




बीकानेर,नोखा,इस बार पड़ रही भीषण सर्दी नोखा क्षेत्र में रबी की फसलों पर कहर बनकर टूट रही है, पाले ने किसानों की नींद उड़ा दी है । नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने कल विधानसभा में इस मुद्दे पर सरकार का ध्यान खीचते हुए पाले से खराब हुई फसलों की फिर से गिरदावरी करवाने व फसलों में हुए नुकसान का सही आकलन करवाने का आग्रह किया था । आज उन्होंने हिंयादेसर में किसानों के साथ खुद खेतो में पहुंचकर जायजा लिया औऱ कहा कि यूं तो सभी फसलें पाले से प्रभावित हुई है, लेकिन सरसों, जीरा व इसबगोल की फसल तो नब्बे फीसदी तक नष्ट हो चुकी है ।

विधायक ने कहा कि पाले के प्रकोप के बाद किसानों व जनप्रतिनिधियों की मांग पर सरकार ने विशेष गिरदावरी के निर्देश दिए परन्तु राजस्व व कृषि विभाग के कारिंदों ने जो रिपोर्ट भिजवाई है, उसमें आंशिक तौर पर नुकसान दर्शाया है, जो किसानों के साथ गौर अन्याय है । उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया है कि उन्हें फिर से खेतों में जाकर प्रत्यक्ष देखना चाहिए कि पाले व शीतलहर से वास्तव में कितना नुकसान पहुंचा है । बिश्नोई ने कहा कि यदि किसानों के साथ न्याय नहीं किया गया तो वे चुप नहीं बैठेंगे ।
इस दौरान भंवरसिंह राजपुरोहित, गोविंदसिंह राजपुरोहित, दीपाराम उपस्थित रहे ।

Author