Trending Now












बीकानेर,अमृत काल में पेश किए गए इस बजट में सभी वर्गों को ध्यान में रखकर गरीब कल्याण, महिलाओं, किसानों, आदिवासियों, मध्यम वर्गीय कर्मचारियों, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सहित व्यापारियों सहित सबकी

मूलभूत आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर पेश किया गया बजट है।
बजट में देश के आधारभूत संरचना को मजबूती देने के साथ स्वस्थ, पोषण, शिक्षा, गरीब कल्याण, कृषि, जल संसाधन, वित्तीय समावेश, कोशल विकास , वरिष्ठ नागरिक, समेत मध्यम वर्ग का पूरा ध्यान रखा गया है।
बजट में टूरिज्म को बढ़ावा देने संबंधी प्रावधान रखे गए हैं जिसका अधिकतम लाभ राजस्थान को मिलने वाला है गृह और रक्षा क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रयास किया गया है जो निश्चित रूप से सराहनीय योग्य है मोटे अनाज को नई पहचान देते हुए मोटे धान को लेकर पहली बार शानदार राशि आवंटित की गई है मोटे धान के राशि का अधिकतम लाभ बीकानेर सहित राजस्थान के जिलों को मिलेगा जिसमें गंगानगर बीकानेर बाड़मेर जैसलमेर मोठ बाजरा मक्का इन सब की फसलें यांही बहुतायत में होती है दूरगामी विचारधारा के साथ पेश किए गए इस बजट की जितनी सराहना की जाए उतनी कम है।
बजट में आम आयकर दाता खोजो आयकर में छूट दी है वह निश्चित रूप से सराहनीय है मैं इस बजट को स्वागत योग्य मानते हुवे प्रशंसा करता हूं।

Author