बीकानेर,शहर के कोटगेट थाना क्षेत्र में चल रहे स्पा सेन्टरों की आड़ में देह व्यापार एवं अनैतिक कार्य करवाने की शिकायत पुलिस अधीक्षक को हीरालाल मॉल के व्यापारियों ने की है। इन व्यापारियों की ओर से एसपी को भेजे रजिस्टर्ड शिकायती पत्र में अवगत कराया है कि स्टेशन रोड स्थित हीरालाल मॉल के द्वितीय मंजिल पर तीन स्पा सेन्टर संचालित हो रहे है। जो समयावधि के बाद भी देर रात तक खुले रहते है।
,इन स्पा सेन्टरों में 18 वर्ष के कम आयु के युवक व युवतियों का जमावड़ा लगा रहता है। इन सेन्टरों में देह व्यापार एवं अनैतिक कार्य हो रहे है। जबकि यहां अन्य दुकानें भी है। इन दुकानों पर बहन बेटियां व अन्य ग्राहक आते है। इतना ही नहीं स्कूली बच्चे व महिलाएं खरीदारी के लिये आते है। जिन पर गलत प्रभाव पड़ रहा है। जब इन संचालकों को दुकानदारों ने समझाईश की तो ये द्वेष भावना रखकर झगड़े पर उतारू हो रहे है। जिससे मॉल का माहौल खराब होने की संभावना है। ऐसी परिस्थितियों को देखकर इन सेन्टरों को यहां से बंद कर उचित कार्यवाही की जावें।
थाना पुलिस नहीं कर रही कार्यवाही
उधर कई व्यापारियों ने नाम न छापने की शर्ते पर बताया कि संबंधित थाना पुलिस को शिकायत के बाद भी कार्यवाही नहीं हो रही है। जबकि पुलिस को कई व्यापारियों ने व्यक्तिश: रूप से भी आग्रह कर वस्तु स्थिति से अवगत करवा भी दिया था। किन्तु पुलिस इन सेन्टर संचालक को किसी प्रकार से पाबंद नहीं कर रही है।
संपर्क पोर्टल पर भी हो चुकी है शिकायत
मजे की बात तो यह है कि इसको लेकर व्यापारियों ने संपर्क पोर्टल भी शिकायत दर्ज करवाई गई है। बताया जा रहा है कि 25 जनवरी को संभागीय आयुक्त कार्यालय को इस शिकायत पर लोक शिकायत निवारण प्रकोष्ठ की ओर से जबाबी पत्र भेजकर दर्ज परिवेदना पर तुरंत कार्यवाही के लिये आदेशित भी किया गया है। किन्तु एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी अभी तक न तो प्रशासन की ओर से न ही पुलिस की ओर से इसको लेकर गंभीरता दिखाई गई है। जबकि सरकार संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों के त्वरित निस्तारण का दावा करती आ रही है।