बीकानेर,महिला संबंधी वर्जनाओं पर मंथन और मोबाइल फोन पर इसके विभिन्न आयामों पर शॉर्ट फिल्म बनाने संबंधी तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आगाज महिला प्रकोष्ठ , ईएलटीआई बीकानेर चैप्टर और कथागो के संयुक्त तत्वावधान में डूंगर महाविद्यालय में हुआ। परंपरागत समाज में अनेक प्रकार के प्रतिबंधों और वर्जनाओं के बीच जीने के लिए महिलाएं अभिशप्त होती हैं। यहां तक कि उन विषयों पर बात करना भी वर्जित समझा जाता है। कार्यक्रम का संचालन डॉ शशि कांत आचार्य द्वारा किया गया। मासिक धर्म, मर्दानगी जैसे अनेक मुद्दों के बारे में समाज और युवाओं को संवेदनशील बनाने संबंधी इस राष्ट्रीय कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में विषय प्रवर्तन करते हुए डॉ अविनाश जोधा ने इस विचार पर काम करने की आवश्यकता के कारणों पर प्रकाश डाला। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि यह विषय जब तक खुलकर युवाओं के द्वारा नहीं उठाए जाएंगे तब तक समाज में परिवर्तन की लहर नहीं आ पाएगी। हमे इन सब विषयों पर जागृति एवं संवेंदनशीलता को बढ़ाने के प्रयासों की महत्ती आवश्यकता है। किसी भी समाज को अपने परिपूर्ण विकास के लिये समाज के सभी अंगों के सर्वांगीण विकास पर जिसमे उनकी समस्याएँऔर असहमति भी शामिल हो पर ध्यान देने की ज़रूरत है। इस कार्यशाला से पूर्व राजकीय डूँगर महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने समाज के विभिन्न वर्गों से जिन विषयों पर बात करना भी अभी तक वर्जित माना जाता है उन विषयों पर व्यापक स्तर पर बातचीत की गई और उसमे नैतिक, सामाजिक, आर्थिक एवं मानसिक बाधाओं के बारे में पता चला। कई सारे लोग माहवारी जैसे विषय पर बात भी नहीं करना चाहते थे जबकि बहुत बड़ी संख्या में लोगो ने इस विषय पर अपने विचार खुल कर रखे। इस पूरे क़वायद से एक बात खुल कर सामने आयी कि समाज के एक बड़े हिस्से में अभी भी व्यापक स्तर पर मानसिक परिवर्तन की आवश्यकता है। विद्यार्थियों ने सौ से अधिक लोगो से इन विषयों पर बातचीत की और इन सब को कार्यशाला में प्रदर्शित किया।विद्यार्थियों द्वारा बनाई जाने वाली शॉर्ट फिल्म्स को कार्यशाला के अंतिम दिन प्रदर्शित किया जाएगा। कार्यशाला संयोजक डॉ इंद्रा बिश्नोई, कार्यशाला आयोजन सचिव डॉ अनिला पुरोहित एवं उपप्राचार्य डॉ इंद्र सिंह राजपुरोहित ने कार्यशाला को लेकर अपने विचार प्रस्तुत किए एवं कार्यशाला की सफलता के लिए शुभकामनाएँ दी। कार्यशाला की सह-संयोजक डॉ सोनू शिवा ने महाविद्यालय प्रशासन एवं सभी आये हुए आचार्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
Trending Now
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज
- 68वीं राजस्थान राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जीते 6 पदक