बीकानेर,राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र एक बार फिर 5 दिन के अवकाश के बाद सोमवार से फिर शुरू होने जा रहा है जहां सदन में किसानों के मुद्दे पर विपक्षी दल बीजेपी गहलोत सरकारको घेर सकती है.
विधानसभा सत्र की शुरुआत सुबह 11 बजे प्रश्नकाल के साथ होगी जहां चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, तकनीकी शिक्षा, जल संसाधन, सहकारिता, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, उद्योग, परिवहन, जनजाति क्षेत्र, ऊर्जा, आयुर्वेंद, पशुपालन और तकनीकी शिक्षा विभाग से जुड़े 23 तारांकित सवाल पूछे गए हैं. वहीं इसके बाद विधानसभा में कई विभागों की अधिसूचनाएं रखी जाएंगी जिनमें राजस्व मंत्री रामलाल जाट राजस्व विभाग से जुड़ी पांच अधिसूचना सदन में रखेंगे.
इसके साथ ही विधानसभा में सोमवार को राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस शुरू होगी जहां विधायकों के क्षेत्रों में अतिवृष्टि और ओलावृष्टि को लेकर सरकारी मुआवजे पर हंगामा होने की पूरी संभावना है. हालांकि, राज्य सरकार ने किसानों की सहायता के लिए एक टोल फ्री नंबर जारी किया है.
बता दें कि सूबे में अतिवृष्टि और ओलावृष्टि के चलते कई किसानों की फसलें खराब हुई है जिसको लेकर सरकार ने रविवार को बीमा कंपनियों के टोल फ्री नंबर जारी कर किसानों से आग्रह किया है कि वे अपने नुकसान की भरपाई के लिए 72 घंटे में बीमा कंपनी को फसल खराबे की सूचना दें. हालांकि फसलों पर गिरदावरी को लेकर सदन में विधायक मुद्दा उठा सकते हैं जिस पर सरकार से जवाब मांगा जा सकता है.
राज्यपाल के भाषण पर होगा वाद-विवाद
सदन के कार्यक्रम के मुताबिक सोमवार को यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल राजस्थान पुलिस आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड भारत के नियंत्रक एवं महालेखाकार परीक्षा का प्रतिवेदन रखेंगे. वहीं मंत्री सुखराम विश्नोई राजस्थान भवन एवं अन्य सनिर्माण श्रमिक कल्याण मंडल जयपुर का लेखा प्रतिवेदन, मंत्री बिजेंद्र ओला राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम का वार्षिक प्रतिवेदन और मंत्री जाहिदा खान राजस्थान राज्य पाठ्य पुस्तक मंडल जयपुर के वार्षिक लेखा जोखा सदन में रखेंगी.
इसके अलावा मंत्री भंवर सिंह भाटी राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड का वार्षिक प्रतिवेदन रखेंगे. वहीं मंत्रियों के विभागों के प्रतिवेदन रखे जाने के बाद सदन में राज्यपाल के भाषण पर वाद-विवाद शुरू होगा.
10 फरवरी को बजट पेश करेंगे गहलोत
गौरतलब है कि राजस्थान विधानसभा का बजट-सत्र शुरू होने के साथ ही पहले दिन पेपर लीक प्रकरण को लेकर जमकर हंगामा हुआ था. वहीं हंगामा करने पर आरएलपी के तीन विधायकों को निलंबित भी किया गया था.
सदन में हंगामा राज्यपाल कलराज मिश्र के अभिभाषण के दौरान ही शुरू हो गया जिसके बाद राज्यपाल का अभिभाषण करीब 17 मिनट तक ही चला. बता दें, राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र में सीएम अशोक गहलोत 10 फरवरी को सरकार का बजट पेश करेंगे जो गहलोत सरकार का आखिरी बजट होगा.