बीकानेर वेटरनरी विश्वविद्यालय के प्रसार शिक्षा निदेशालय द्वारा राज्यस्तरीय ई-पशुपालक चौपाल में भेड़-बकरियों में पी.पी.आर. रोग विषय पर विशेषज्ञ प्रो. आर.के. तंवर ने पशुपालको से संवाद किया। वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग ने चौपाल में अपने विचार व्यक्त करते हए कहा कि विश्वविद्यालय का हमेशा से ही प्रयास रहा है कि विश्वविद्यालय के शोध कार्यों एवं वैज्ञानिक तकनीकों का पशुपालकों को सीधा-सीधा लाभ मिल सके। विश्वविद्यालय के प्रसार कार्यक्रमों के माध्यम से पशुपालक अपनी सुविधा अनुसार कहीं भी बैठकर परिचर्चा का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाए, यह विश्वविद्यालय का प्रयास है और पशुपालक कल्याण के कार्यक्रमों में आपकी भागीदारी से इसे और अधिक बल मिलेगा। आयोजन सचिव एवं निदेशक प्रसार शिक्षा प्रो. राजेश कुमार धूड़िया ने विषय प्रवर्तन करते हुए बताया कि भेड़-बकरियों में पी.पी.आर. रोग एक विषाणु जनित संक्रामक रोग है जो कि भारत के सभी राज्यों मे मिलता है। प्रायः यह रोग ये एक वर्ष से छोटे मेमनों को अधिक प्रभावित करता है इसे भेड़ एवं बकरी प्लेग भी कहते है। इस रोग से ग्रसित पशुओं में मृत्युदर 50 से 80 प्रतिशत रहती है। पशुपालको को हर वर्ष इस रोग से आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता हैं आंमत्रित विशेषज्ञ प्रो. आर.के. तंवर, पूर्व निदेशक क्लिनिक्स, राजुवास, बीकानेर ने विस्तृत चर्चा करते हुए बताया कि पी.पी.आर. रोग भेड़ एवं बकरियों में फैलने वाला विषाणु जनित संक्रामक रोग है जो कि एक पशु से दूसरे पशु के सीधे संपर्क में आने या उसके स्त्राव के संपर्क आने से फैलता है। इस रोग में संक्रमित पशु के आंख-नाक से पानी की तरह स्त्राव निकलना, तेज बुखार, पशु का झुण्ड से अलग रहना, मुंह में छाले एवं घाव की वजह से खाना-पीना कम करना एवं दस्त लगना आदि प्रमुख लक्षणो में से हैं। भेड़ों की तुलना में बकरियों में इस रोग की तीव्रता अधिक मिलती है तथा प्रायः गर्मी के महिने में इस रोग का प्रकोप अधिक रहता है। ग्रसित पशु की उत्पादन क्षमता में कमी, वजन में कमी एव मृत्यु से पशुपालकों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। इस रोग से बचाव हेतु पशुपालकों को ग्रसित पशुओं को स्वस्थ पशुओं से अलग रखना चाहिए तथा उनके खाने-पीने की पृथक व्यवस्था रखनी चाहिए। पशुचिकित्सक की सलाह से ग्रसित पशुओं का उपयुक्त ईलाज करवाकर एवं स्वस्थ पशुओं में नियमित टीकाकरण करवाकर इस रोग से बचाव कर सकते है। मृत पशु एवं संक्रमित खाद्य पदार्थ को गढ़े में उपयुक्त तरीके से दबाकर, स्वस्थ पशुओं में इस रोग के संक्रमण को रोका जा सकता है। ई-पशुपालक चौपाल में राज्यभर के पशुपालक, किसान, विश्वविद्यालय के अधिकारीगण फेसबुक पेज से जुड़े।
Trending Now
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज
- 68वीं राजस्थान राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जीते 6 पदक